पटना: बिहार विधानसभा की सभी सीटों पर वोटिंग खत्म होने के बाद मंगलवार शाम अब तक 13 एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए। अब तक सभी में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है। वहीं अब तक के एग्जिट पोल में तेजस्वी पीछे छूटते नजर आ रहे हैं। असली नतीजे 14 नवंबर को सामने आएंगे लेकिन उससे पहले बिहार चुनाव के पोल ऑफ पोल्स को देखें तो नीतीश कुमार बढ़त बनाते दिख रहे हैं।
अब तक आए तमाम एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है। किसी भी एग्जिट पोल में अब तक महागठबंधन को आगे नहीं दिखाया गया है। वहीं आंकड़ों की बात करें तो सिर्फ 4 एग्जिट पोल में महागठबंधन तिहाई के आंकड़े में पहुंच रहा है। एक के बाद एक आए सभी एग्जिट पोल में एनडीए की भारी बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है। हालांकि असली नतीजों के लिए 14 नवंबर का इंतजार करना होगा।
एग्जिट पोल के नतीजों को देखें तो बिहार में नीतीश कुमार इतिहास रचने जा रहे हैं। वहीं सर्वे के मुताबिक तेजस्वी के लिए मुख्यमंत्री बनने का सपना फिलहाल सपना ही दिख रहा है। एग्जिट पोल के नतीजों को हालांकि आरजेडी के तमाम प्रवक्ता नकार रहे हैं और उनका कहना है कि 14 नवंबर को नतीजे बिल्कुल अलग दिखाई पड़ेंगे।
अब तक आए तमाम एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है। किसी भी एग्जिट पोल में अब तक महागठबंधन को आगे नहीं दिखाया गया है। वहीं आंकड़ों की बात करें तो सिर्फ 4 एग्जिट पोल में महागठबंधन तिहाई के आंकड़े में पहुंच रहा है। एक के बाद एक आए सभी एग्जिट पोल में एनडीए की भारी बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है। हालांकि असली नतीजों के लिए 14 नवंबर का इंतजार करना होगा।
एग्जिट पोल के नतीजों को देखें तो बिहार में नीतीश कुमार इतिहास रचने जा रहे हैं। वहीं सर्वे के मुताबिक तेजस्वी के लिए मुख्यमंत्री बनने का सपना फिलहाल सपना ही दिख रहा है। एग्जिट पोल के नतीजों को हालांकि आरजेडी के तमाम प्रवक्ता नकार रहे हैं और उनका कहना है कि 14 नवंबर को नतीजे बिल्कुल अलग दिखाई पड़ेंगे।
You may also like

क्या है Jio Dive जो फोन को बना देगा सिनेमा घर? क्रिकेट मैच देखते समय लगेगा स्टेडियम में बैठे हैं

महिला ने दियाˈ 5.2 KG के बच्चे को जन्म, देखकर डॉक्टर्स भी बोले- पहले नहीं देखा ऐसा बच्चा﹒

शरीर में इसˈ ख़ास अंग पर तिल वाले लोग होते हैं बेहद कामुक, कहीं आप भी तो नहीं शामिल﹒

2025-26 में बॉक्स ऑफिस पर डर का डोज़ देने आ रही ये मच अवेटेड हॉरर फ़िल्में, जानिए कब कौनसी होगी रिलीज़

भयंकर ठंड, ऊपरˈ से रात का समय, फिर भी छोटे कपड़ों में महिलाओं को नहीं लगती ठंड, जाने क्या है वजह﹒




