Next Story
Newszop

मॉर्निंग की ताजा खबर, 18 मई: सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में थरूर पर सियासी घमासान, पाकिस्तान के लिए जासूसी में हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति गिरफ्तार, पढ़े बड़े अपडेट्स

Send Push
सुप्रभात...कैसे हैं आप?सुबह की चाय के साथ NBT ऑनलाइन में पढ़िए बड़ी खबरों की ब्रीफिंग। लेकिन सबसे पहले एक नजर आज के बड़े इवेंट्स पर। > भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीत बातचीत, सीजफायर पर चर्चा> केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद में सहकारी संघ कार्यक्रम में होंगे> विभिन्न राज्यों में जेईई एडवांस 2025 की परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होगी>आईपीएल में आज RR vs PBK और दिल्ली कैपिटल और GT का मैच> रोम में पोप लियो XIV का शपथग्रहण समारोह, कई देशों के प्रतिनिधि पहुंचेंगे image अब नजर डालते हैं 5 बड़ी खबरों पर... 1. सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शशि थरूर के नाम पर सियासी घमासानकांग्रेस सांसद शशि थरूर की अंतरराष्ट्रीय ख्याति और वाकपटुता की बीजेपी ने जमकर तारीफ की, लेकिन साथ ही सवाल भी उठाया कि अगर थरूर इतने काबिल हैं, तो उनकी अपनी पार्टी में उनकी जगह क्यों नहीं बन पा रही? बीजेपी प्रवक्ता अमित मालवीय ने तंज कसते हुए पूछा कि क्या कांग्रेस को थरूर से जलन है? या वो पार्टी की 'हाई कमान' से ज्यादा लोकप्रिय होने की सजा भुगत रहे हैं? पढ़ें पूरी खबर 2.चंद पैसों के लिए देश से गद्दारी, हरियाणा की महिला यूट्यूबर गिरफ्तारसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय एक चर्चित हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। खुफिया सूत्रों के अनुसार, ज्योति पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों को संवेदनशील जानकारी देने का गंभीर आरोप है। जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2023 में ज्योति मल्होत्रा ने कमीशन के माध्यम से पाकिस्तान वीज़ा प्राप्त किया था और वह वहां गई थीं। इसी दौरान पाकिस्तान हाई कमीशन में कार्यरत एक कर्मचारी दानिश से उनके करीबी संबंध बन गए। सूत्रों का कहना है कि यहीं से उनके पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से संपर्क शुरू हुए। पढ़ें पूरी खबर image 3. 7 टीम 58 धुरंधर... किस देश जाएगा कौन सा डेलिगेट्स? शशि थरूर के जिम्मे ये नेशनऑपरेशन सिंदूर पर भारत के एक्शन को दुनिया के तमाम देशों को जानकारी देने के लिए 7 भारतीय डेलिगेट्स जल्द ही रवाना होंगे। इसमें बीजेपी, कांग्रेस समेत कई पार्टियों के नेता शामिल हैं। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इन नेताओं की पूरी लिस्ट जारी की है। यह कदम भारत की आतंकवाद के खिलाफ मजबूत और एकजुट नीति को दर्शाता है, जिसके तहत विभिन्न देशों में जाकर भारत अपनी रणनीति और कार्रवाई को स्पष्ट करेगा। आइए, देखते हैं कि कौन सा नेता किस डेलिगेशन ग्रुप में है और वे किन देशों का दौरा करेंगे। पढ़ें पूरी खबर 4. भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 100 KM घुसकर दुश्मनों को मारा : शाहकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तारीफ करते हुए कहा कि आजादी के बाद यह पहली बार है जब भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर घुसकर आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। गांधीनगर जिले के कोलावाड़ा गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि पूरी दुनिया भारतीय सेना की क्षमता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ संकल्प की प्रशंसा कर रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने लगभग 100 आतंकवादियों को मार गिराया। पढ़ें पूरी खबर image 5. बारिश ने केकेआर को प्लेऑफ की रेस से बाहर कियाआईपीएल 2025 का रिस्टार्ट उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स से होनी थी। बारिश की वजह से इस मैच में टॉस भी नहीं हो सका। बेंगलुरु में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही थी। इस मैच के दौरान भी बारिश की भविष्यवाणी की गई थी और वैसा ही हुआ। टॉस से पहले से बारिश शुरू हो गई। एक बार बीच में रुकी लेकिन फिर आ गई। अंत में अंपायर्स ने इस रद्द करने का फैसला किया। दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट मिल गए हैं। पढ़ें पूरी खबर image अब पढ़िए चर्चा में रहीं ये 5 बड़ी खबरें 1. दिल्लीः AAP के 15 पार्षद पार्टी से होंगे अलग, एमसीडी में बनाएंगे थर्ड फ्रंट; मुकेश गोयल होंगे नेता 2. हमले से पहले पाकिस्तान को थी जानकारी? विदेश मंत्री का आ गया जवाब 3. बाल ठाकरे ने अमित शाह को दिलवाई थी जमानत, संजय राउत की किताब में दावा 4. केदारनाथ में हेलीकॉप्टर हादसा, लैंडिंग के दौरान आई तकनीकी खराबी 5. बांग्लादेश के 22 साल के बैटर का कोहराम, टी20 में 9 छक्कों से ठोकी सेंचुरी image अब पढ़िए कल की 5 बड़ी खबरें 1. राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर DG CRPF पहुंचे अयोध्या 2. बृजभूषण सिंह पर लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप, दिल्‍ली कोर्ट ने महिला पहलवान को तलब किया 3. 20 रुपये के नए नोट जल्‍द, पुराने नोटों का क्‍या होगा? 4. दिल्ली के पहाड़गंज में भरभराकर गिरी निर्माणाधीन इमारत, दो की मौत 5. इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए का नया कोच कौन? image गुड मॉर्निंग इंडिया की हमारी यह पहल आपको कैसी लग रही है? लगातार अपडेट्स कर इसे और बेहतर बनाने के लिए हमें आपके सुझाव चाहिए। इसलिए आपनी महत्वपूर्ण राय देने के लिए आप हमसे (selfiewithnbt@gmail.com) पर संपर्क कर सकते हैं। आपका दिन शुभ हो...
Loving Newspoint? Download the app now