पटना: महागठबंधन के नेतृत्वकर्ता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चिंता बढ़ा दी है। राजद के युवराज तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के शासन के विरुद्ध जिन मुद्दों को खड़ा किया या जिन घोषणाओं को सत्ता में आने के बाद पूरा करने की इच्छा बताई, उसका प्रभाव यह हुआ कि नीतीश कुमार ने अपनी नीतियां बदली और जिस मुफ्तखोरी योजना पर लगातार तंज कसते रहे, आज उसी के शरण में चले गए। क्या नीतीश कुमार आगामी विधानसभा चुनाव की सफलता पर संदेह कर रहे है? क्या आगामी विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर होने जा रही है, जानते हैं...।
X हैंडल बना चुनावी हथियार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोशल मीडिया के प्रयोग में महारथ हासिल हो गई है। कभी मोबाइल इस्तेमाल पर भड़कने वाले नीतीश कुमार ने बड़े ही अच्छे तरीके से सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर उसे सरकार की घोषणा बॉक्स बना डाला। ऐन चुनाव के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो x हैंडल पर कई घोषणा कर न केवल अपना फॉलोवर बढ़ाया बल्कि, वोटर्स बढ़ाने की भी कोशिश की। जानिए हाल के दिनों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x हैंडल पर क्या क्या घोषणाएं की?
1. आशा, ममता कार्यकर्ता
सीएम नीतीश कुमार ने अपने 'एक्स' हैंडल पर पोस्ट कर लिखा- 'ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में आशा और ममता कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसे ध्यान में रखते हुए तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण में आशा एवं ममता कार्यकर्ताओं के अहम योगदान को सम्मान देते हुए उनकी मानदेय राशि में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। आशा कार्यकर्ताओं को अब 1 हजार रुपये की जगह 3 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव 300 रुपये की जगह 600 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इससे उनका मनोबल और बढ़ेगा और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं और मजबूत होंगी।
2. पत्रकार पेंशन
बिहार पत्रकार पेंशन योजना की बढ़ोतरी की घोषणा भी पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने x हैंडल पर की थी। मंगलवार को इस संशोधन को कैबिनेट से भी मंजूरी मिल गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह ऐलान किया था कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत पात्र पत्रकारों को अब हर महीने 6 हजार रुपये की जगह 15 हजार रुपये पेंशन की राशि सरकार देगी। मौत के बाद आश्रितों को मिलने वाली रकम भी अब दो गुना से अधिक कर दी गई है। अब पत्रकारों के आश्रितों को भी 10 हजार मिलेंगे।
3. 125 यूनिट बिजली मुफ्त
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 125 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा भी x हैंडल पर ही दी थी। इस घोषणा के बाद राज्य के उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि इससे राज्य के एक करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा।
4. कलाकारों को तीन हजार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के कलाकारों की भी चिंता करते हुए x हैंडल पर लिखा कि हर कलाकारों को तीन हजार रुपये मिलेंगे।
5. पेंशन बढ़ा
बिहार के वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन में भारी बढ़ोतरी की है। अब लाभार्थियों को हर महीने 400 रुपये की जगह 1100 रुपये मिलेंगे। इस फैसले से 1 करोड़ 9 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा होगा।
क्या कहते हैं विपक्षी दल
मुख्य विपक्षी दल आरजेडी नीतीश कुमार की इन घोषणाओं पर कहती है कि यह उनका स्वभाव नहीं है। आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि इस वक्त नीतीश कुमार नहीं बल्कि बीजेपी बिहार में सरकार चला रही है। नीतीश कुमार को पता ही नहीं है कि उनकी सरकार क्या घोषणाएं कर रही है। बीजेपी को तेजस्वी यादव का डर सता रहा है। एनडीए मान चुका है कि कुछ भी कर लें, लेकिन इस बार तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता है। इसलिए हताशा में बीजेपी नीतीश कुमार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लेकर इस तरह की घोषणाएं कर रही है।
नीतीश सरकार से नाराज है जनता: प्रवीण बागी
वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण बागी मानते हैं कि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से घोषणा दर घोषणा करना अच्छे संकेत नहीं है। नीतीश कुमार चुनाव से पहले इस तरह से धड़ाधड़ घोषणा करने वाले मुख्यमंत्री में नहीं शुमार किए जाते रहे। ये कहा करते थे कि मुफ्तखोरी की आदत जनता को नहीं लगाना चाहिए। पर इधर पत्रकारों की पेंशन बढ़ाने का मामला कई साल से लंबित था, सो पूरा हो गया।
मुफ्त बिजली भी दे दी गई। इससे साफ संकेत हैं कि सरकारी तंत्र या पार्टी सिस्टम से उन्हें जानकारी मिली होगी कि वर्तमान सरकार से काफी लोग नाराज हैं। इसलिए तेजस्वी यादव के विरुद्ध लड़ाई को आसान करने के लिए अचानक से मेहरबान हो गए और साथ ही तेजस्वी जिन मुद्दों के सहारे सत्ता पाना चाहते हैं उन मुद्दों को ही उनके हाथ से छीन लिया।
ये जो घोषणाओं का संसार खड़ा कर रहे हैं नीतीश कुमार, उसकी मंशा भी यही है कि चुनाव के दौरान लाभार्थी का एक बड़ा वर्ग तैयार किया जाए।
X हैंडल बना चुनावी हथियार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोशल मीडिया के प्रयोग में महारथ हासिल हो गई है। कभी मोबाइल इस्तेमाल पर भड़कने वाले नीतीश कुमार ने बड़े ही अच्छे तरीके से सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर उसे सरकार की घोषणा बॉक्स बना डाला। ऐन चुनाव के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो x हैंडल पर कई घोषणा कर न केवल अपना फॉलोवर बढ़ाया बल्कि, वोटर्स बढ़ाने की भी कोशिश की। जानिए हाल के दिनों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x हैंडल पर क्या क्या घोषणाएं की?
1. आशा, ममता कार्यकर्ता
सीएम नीतीश कुमार ने अपने 'एक्स' हैंडल पर पोस्ट कर लिखा- 'ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में आशा और ममता कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसे ध्यान में रखते हुए तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण में आशा एवं ममता कार्यकर्ताओं के अहम योगदान को सम्मान देते हुए उनकी मानदेय राशि में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। आशा कार्यकर्ताओं को अब 1 हजार रुपये की जगह 3 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव 300 रुपये की जगह 600 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इससे उनका मनोबल और बढ़ेगा और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं और मजबूत होंगी।
2. पत्रकार पेंशन
बिहार पत्रकार पेंशन योजना की बढ़ोतरी की घोषणा भी पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने x हैंडल पर की थी। मंगलवार को इस संशोधन को कैबिनेट से भी मंजूरी मिल गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह ऐलान किया था कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत पात्र पत्रकारों को अब हर महीने 6 हजार रुपये की जगह 15 हजार रुपये पेंशन की राशि सरकार देगी। मौत के बाद आश्रितों को मिलने वाली रकम भी अब दो गुना से अधिक कर दी गई है। अब पत्रकारों के आश्रितों को भी 10 हजार मिलेंगे।
3. 125 यूनिट बिजली मुफ्त
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 125 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा भी x हैंडल पर ही दी थी। इस घोषणा के बाद राज्य के उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि इससे राज्य के एक करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा।
4. कलाकारों को तीन हजार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के कलाकारों की भी चिंता करते हुए x हैंडल पर लिखा कि हर कलाकारों को तीन हजार रुपये मिलेंगे।
5. पेंशन बढ़ा
बिहार के वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन में भारी बढ़ोतरी की है। अब लाभार्थियों को हर महीने 400 रुपये की जगह 1100 रुपये मिलेंगे। इस फैसले से 1 करोड़ 9 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा होगा।
क्या कहते हैं विपक्षी दल
मुख्य विपक्षी दल आरजेडी नीतीश कुमार की इन घोषणाओं पर कहती है कि यह उनका स्वभाव नहीं है। आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि इस वक्त नीतीश कुमार नहीं बल्कि बीजेपी बिहार में सरकार चला रही है। नीतीश कुमार को पता ही नहीं है कि उनकी सरकार क्या घोषणाएं कर रही है। बीजेपी को तेजस्वी यादव का डर सता रहा है। एनडीए मान चुका है कि कुछ भी कर लें, लेकिन इस बार तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता है। इसलिए हताशा में बीजेपी नीतीश कुमार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लेकर इस तरह की घोषणाएं कर रही है।
नीतीश सरकार से नाराज है जनता: प्रवीण बागी
वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण बागी मानते हैं कि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से घोषणा दर घोषणा करना अच्छे संकेत नहीं है। नीतीश कुमार चुनाव से पहले इस तरह से धड़ाधड़ घोषणा करने वाले मुख्यमंत्री में नहीं शुमार किए जाते रहे। ये कहा करते थे कि मुफ्तखोरी की आदत जनता को नहीं लगाना चाहिए। पर इधर पत्रकारों की पेंशन बढ़ाने का मामला कई साल से लंबित था, सो पूरा हो गया।
मुफ्त बिजली भी दे दी गई। इससे साफ संकेत हैं कि सरकारी तंत्र या पार्टी सिस्टम से उन्हें जानकारी मिली होगी कि वर्तमान सरकार से काफी लोग नाराज हैं। इसलिए तेजस्वी यादव के विरुद्ध लड़ाई को आसान करने के लिए अचानक से मेहरबान हो गए और साथ ही तेजस्वी जिन मुद्दों के सहारे सत्ता पाना चाहते हैं उन मुद्दों को ही उनके हाथ से छीन लिया।
ये जो घोषणाओं का संसार खड़ा कर रहे हैं नीतीश कुमार, उसकी मंशा भी यही है कि चुनाव के दौरान लाभार्थी का एक बड़ा वर्ग तैयार किया जाए।
You may also like
हर सुबह खाली पेट दूधˈ में डालकर पिएं ये देसी नुस्खा शरीर के 6 बड़े रोगों से मिलेगा छुटकारा 10 दिन में फर्क दिखेगा
क्या आपका बच्चा है जीनियस? जानें 5 संकेत
50 वर्ष से अधिक उम्रˈ वाले इस पोस्ट को सावधानी पूर्वक पढें, क्योंकि यह उनके आने वाले जीवन के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है
बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जोˈ भूतनी बनकर भी अपनी खूबसूरती से हुई फेमस लेकिन ममता के आशिक ने बर्बाद किया करियर
प्रेगनेंट पत्नी को 50 फीटˈ ऊंची पहाड़ी से धक्का देकर समझा काम खत्म लेकिन जो हुआ उसके बाद पति की भी उड़ गई होश