पटना: बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने बहुप्रतीक्षित नगर पालिका चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है, जिससे राज्य में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, नामांकन प्रक्रिया 28 मई से शुरू होकर 5 जून तक चलेगी। मतदान 28 जून को होगा, जबकि मतगणना की तारीख 30 जून तय की गई है। इसके साथ ही शनिवार से आचार संहिता भी प्रभावी हो गई है, जो मतगणना तक लागू रहेगी। बिहार के किन जिलों में होंगे नगर पालिका चुनाव?नगर पालिका चुनाव इस बार मुख्य रूप से पटना, रोहतास और पूर्वी चंपारण जिलों में कराए जाएंगे। इन जिलों की कुल 6 नगर पंचायतों में चुनाव होंगे:
- पटना जिले में: खुसरूपुर, नौबतपुर और विक्रम नगर पंचायत
- पूर्वी चंपारण में: पकरी दयाल और महेशी नगर पंचायत
- रोहतास जिले में: कोचस नगर पंचायत
- नामांकन: 28 मई से 5 जून तक, रोजाना सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक
- नामांकन पत्रों की समीक्षा: 6 जून से 9 जून तक
- नाम वापस लेने की अंतिम तारीख: 10 जून और 12 जून
- अंतिम उम्मीदवार सूची का प्रकाशन: 13 जून
- मतदान तिथि: 28 जून, सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक
- मतगणना: 30 जून, सुबह 8 बजे से शुरू होगी
- हर मतदान केंद्र पर तीन ईवीएम (EVM) मशीनें लगाई जाएंगी, जिनका उपयोग मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद के चुनाव के लिए किया जाएगा।
- बांका नगर परिषद
- सिवान जिले का मैरवा नगर पंचायत
- गया जिले का खिजरसराय नगर पंचायत
You may also like
खड़गे ने एक्स पर गिनाए भाजपा नेताओं के विवादित बयान, वीडी शर्मा बोले, 'वो ट्विटर पर खेलें, हम जमीन पर काम करते हैं'
भारत का चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और मजबूत शासन का परिणाम : कैट
मिला मैगी ने आरोप लगाकर छोड़ा 'मिस वर्ल्ड 2025', केटीआर बोले- होनी चाहिए जांच
पत्नी रेणुका शहाणे के निर्देशन में काम करना मेरी दिली तमन्ना- अशुतोष राणा
बुंदेलखंड में बदलाव को लेकर बुविवि की आयी रिपोर्ट