Next Story
Newszop

Jabalpur: कियोस्क की आड़ में 2 साल से छाप रहा था नकली नोट, स्पेशल पेपर का करता था उपयोग, STF ने कटनी से पकड़ा

Send Push
जबलपुरः मध्य प्रदेश के कटनी जिले से नकली नोट छापने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नकली नोट छापने वाले एक युवक को एसटीएफ जबलपुर की टीम ने कटनी से गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक अपने ऑनलाइन कियोस्क सेंटर की आड़ में यह फर्जीवाड़ा कर रहा था। वह दो साल से नकली नोट तैयार कर असली नोटों के साथ मिलाकर लोगों को देता था। नोट छापने के लिए वह स्पेशल पेपर का उपयोग करता था।





जबलपुर एसटीएफ प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया कि उन्हें नकली नोट छापने की सूचना मिली थी। कटनी जिले के ग्राम बड़खेरा (कुठला) निवासी कृष्ण लोधी (36) ऑनलाइन कियोस्क सेंटर संचालित करने के साथ-साथ नकली नोटों की छपाई भी करता है। सूचना पर पुलिस ने युवक पर नजर रखना शुरू कर दिया।





नकली नोट के लिए स्पेशल पेपर

आरोपी युवक के तैयार किए गए नकली नोट इतने बेहतर क्वालिटी के थे कि सामान्य आंखों से उन्हें पहचान पाना मुश्किल था। सिर्फ वॉटरमार्क की कमी उन्हें असली नोटों से अलग करती थी। सूचना पर पुलिस आरोपी पर नजर रख रही थी। जब उनको पर्याप्त सबूत मिले तो उन्होंने देर रात दबिश देकर पकड़ लिया।





लाखों के नकली नोट बरामद

छापे के दौरान आरोपी कृष्ण लोधी के घर से 156000 लाख मूल्य के नकली नोट बरामद किए गए। यह फेक करेंसी 100, 200 और 500 के नोटों की गड्डियों में थे। इनको एसटीएफ ने जब्त कर लिया। इसके साथ ही मौके से एक लैपटॉप, प्रिंटर, नोट कटर मशीन और नकली नोट छापने में उपयोग होने वाला स्पेशल पेपर भी मिला। कटर मशीन असली नोट के आकार के अनुसार कस्टमाइज की गई थी।





2 सालों से छाप रहा था नकली नोट

एसटीएफ की पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि वह पिछले दो वर्षों से यह धंधा कर रहा था। वह कियोस्क सेंटर पर पैसे निकालने आने वाले ग्राहकों को असली नोटों के साथ करीब 25% नकली नोट भी थमा देता था। अब पुलिस यह जांच रही है कि अब तक उसने कितनी नकली करेंसी बाजार में चला दी है। साथ ही उसकी अवैध कमाई का आंकलन भी किया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं और फॉरजरी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now