सिवनी: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक दुखद घटना सामने आई है। शनिवार को परेवा खोह पर्यटक स्थल पर एक युवक चप्पल निकालने के चक्कर में नदी में बह गया। बताया जा रहा है कि मृत युवक अपने दोस्तों के साथ घूमने गया था। घंटों तलाश करने के बाद उसका शव रविवार को मिला।
दरअसल, पूरा मामला आदेगांव थाना क्षेत्र का है। यहां से लगभग सात किमी दूर परेवा खोह पर्यटक स्थल है। लखनादौन का रहने वाला 20 वर्षीय आयुष यादव अपने दोस्तों के साथ वहां घूमने गया था। वहां पर रील बनाने दौरान उसकी चप्पल नदी में गिर गई, जिसे निकालने की कोशिश में वह तेज बहाव में बह गया। दोस्तों ने तुरंत पुलिस और परिवार को इसकी सूचना दी। पुलिस और स्थानीय तैराकों ने मिलकर खोजबीन शुरू की थी।
वायरल वीडियो में चप्पल निकालते हुए दिख रहा है युवक
थाना प्रभारी पूजा चौकसे ने बताया कि युवक का शव नदी में मिला है। पुलिस आगे की जांच कर रही है। चप्पल निकालते वक्त युवक का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि वह नदी के किनारे पत्थर पर बैठकर एक डंडे से अपना चप्पल निकलाने की कोशिश कर रहा है। उसके दोस्त दूसरी तरफ से पानी में पत्थर मारकर चप्पल निकालने में मदद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। चप्पल निकालने के दौरान अचानक उसका पैर फिसलता है और नदी की तेज बहाव में बह जाता है। परेवा खोह एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल है। यहां अक्सर लोग घूमने आते हैं, लेकिन नदी में तेज बहाव के कारण यहां खतरा बना रहता है।
दरअसल, पूरा मामला आदेगांव थाना क्षेत्र का है। यहां से लगभग सात किमी दूर परेवा खोह पर्यटक स्थल है। लखनादौन का रहने वाला 20 वर्षीय आयुष यादव अपने दोस्तों के साथ वहां घूमने गया था। वहां पर रील बनाने दौरान उसकी चप्पल नदी में गिर गई, जिसे निकालने की कोशिश में वह तेज बहाव में बह गया। दोस्तों ने तुरंत पुलिस और परिवार को इसकी सूचना दी। पुलिस और स्थानीय तैराकों ने मिलकर खोजबीन शुरू की थी।
मध्य प्रदेश के सिवनी में दर्दनाक हादसा, चप्पल निकालने के चक्कर में पानी में बह गया युवक @NavbharatTimes pic.twitter.com/YAHXJVYHXM
— NBTMadhyapradesh (@NBTMP) July 20, 2025
वायरल वीडियो में चप्पल निकालते हुए दिख रहा है युवक
थाना प्रभारी पूजा चौकसे ने बताया कि युवक का शव नदी में मिला है। पुलिस आगे की जांच कर रही है। चप्पल निकालते वक्त युवक का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि वह नदी के किनारे पत्थर पर बैठकर एक डंडे से अपना चप्पल निकलाने की कोशिश कर रहा है। उसके दोस्त दूसरी तरफ से पानी में पत्थर मारकर चप्पल निकालने में मदद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। चप्पल निकालने के दौरान अचानक उसका पैर फिसलता है और नदी की तेज बहाव में बह जाता है। परेवा खोह एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल है। यहां अक्सर लोग घूमने आते हैं, लेकिन नदी में तेज बहाव के कारण यहां खतरा बना रहता है।
You may also like
Health Tips: आपका भी नहीं बढ़ता हैं वजन तो डाइट में शामिल कर ले ये चीजें, 30 दिनों में ही दिख जाएगा फर्क
Cancer:क्या आप भी इस तरह रोटियाँ बनाते हैं? सही समय पर हो जाइए सावधान , वरना हो सकता है कैंसर
मॉनसून सत्र: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित
23 अगस्त तक भारतीय एयरस्पेस में नहीं घुस सकेंगे पाकिस्तानी विमान, केंद्र सरकार ने बढ़ाया प्रतिबंध
सकारात्मक वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले