फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भट्टूकलां में एक घर में उस समय हडक़ंप मच गया, जब घर के बाथरूम से अजीब सी आवाजें आ रही थी। घर में मौजूद महिला ने जब बाथरूम का दरवाजा खोला तो उसके होश उड़ गए। बाथरूम के अंदर मएक कोबरा सांप फन फैलाए बैठा था। घर की महिला को देख कोबरा सांप ने फन उठाकर फुफकारना आरंभ कर दिया। जिससे पूरे परिवार में दहशत फैल गई। परिवार के लोगों को बाथरूम का दरवाजा बंद कर दिया और सांप को पकड़ने के लिए स्नैक मैन पवन जोगपाल को दी।
स्नैक कैचर को बुलाया
परिवार के लोगों ने स्नैक कैचर पवन जोगपाल को फोन किया।सूचना पाकर पवन जोगपाल जल्द ही मौके पर पहुंच गए। उन्होंने देखा सांप बाथरूम में रखी पाटड़ी के पास नीचे बैठा हुआ है। जैसे ही पवन जोगपाल ने इसे हटाया तो सांप ने फन फैला लिया और फुफकारने लगा। इसके बाद पवन जोगपाल ने उसे अपनी स्टिक के साथ उठाया और उसे बाथरूम से बाहर ले आए। उन्होंने बताया कि ये कोबरा सांप है। उन्होंने इसके बाद घर वालों से छोटा थैला मांगा और सांप को उसके अंदर डालकर अपने साथ ले गए
3 फुट लंबा था सांप, बार-बार रहा था फुफकार रहा था
पवन जोगपाल ने बताया कि कोबरा सांप को पदम सांप के नाम से भी जाना जाता है। यह काफी गुस्सैल किस्म को होता है और खतरा भांपते ही फन फैलाकर खड़ा हो जाता है और फुफकारने लगता है। इस सांप को इंडियन स्पेक्टिल कोबरा भी कहते हैं, क्योंकि इसके फन पर चश्मे जैसा निशान होता है। यह सांप काफी जहरीला होता है और अगर इसके काटने के बाद तुरंत चिकित्सीय सहायता न ली जाए तो मनुष्य की जान भी जा सकती है। उन्होंने बताया कि गर्माहट पाने के चक्कर में यह सांप लोगों के घरों में घुस जाते हैं।
स्नैक कैचर को बुलाया
परिवार के लोगों ने स्नैक कैचर पवन जोगपाल को फोन किया।सूचना पाकर पवन जोगपाल जल्द ही मौके पर पहुंच गए। उन्होंने देखा सांप बाथरूम में रखी पाटड़ी के पास नीचे बैठा हुआ है। जैसे ही पवन जोगपाल ने इसे हटाया तो सांप ने फन फैला लिया और फुफकारने लगा। इसके बाद पवन जोगपाल ने उसे अपनी स्टिक के साथ उठाया और उसे बाथरूम से बाहर ले आए। उन्होंने बताया कि ये कोबरा सांप है। उन्होंने इसके बाद घर वालों से छोटा थैला मांगा और सांप को उसके अंदर डालकर अपने साथ ले गए
3 फुट लंबा था सांप, बार-बार रहा था फुफकार रहा था
पवन जोगपाल ने बताया कि कोबरा सांप को पदम सांप के नाम से भी जाना जाता है। यह काफी गुस्सैल किस्म को होता है और खतरा भांपते ही फन फैलाकर खड़ा हो जाता है और फुफकारने लगता है। इस सांप को इंडियन स्पेक्टिल कोबरा भी कहते हैं, क्योंकि इसके फन पर चश्मे जैसा निशान होता है। यह सांप काफी जहरीला होता है और अगर इसके काटने के बाद तुरंत चिकित्सीय सहायता न ली जाए तो मनुष्य की जान भी जा सकती है। उन्होंने बताया कि गर्माहट पाने के चक्कर में यह सांप लोगों के घरों में घुस जाते हैं।
You may also like

इंदौर में आधी रात 'ऑपरेशन क्लीन', राऊ में ज्वलनशील केमिकल और 40 हजार टायरों का अवैध भंडारण, 10 फैक्ट्रियों पर ताला

बिहार में अजगर की दहशत: 20 फीट लंबा अजगर पकड़ा गया

ऑस्ट्रेलिया में नहीं चला सूर्या का बल्ला तो टीम इंडिया से हो जाएगी छुट्टी, 2026 में ये खिलाड़ी होगा भारत का नया कप्तान

बोनी कपूर की सास सत्ती विनोद खन्ना पर भड़की थीं, कहा था- ऐसे मुश्किल आदमी के लिए पत्थर का शरीर बनाना पड़ता है

भारत की मजबूत लोकतांत्रिक नींव के कारण दुनिया निवेश के लिए आकर्षित हो रही है : लोकसभा अध्यक्ष




