वायरल वीडियो में एक शख्स हाथ में माइक लिए लड़की से यह सवाल करता है। जिसके जवाब में वह ‘मर्द को सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाला बताती है।’ लेकिन इसके पीछे की वह जो वजह बताती है, उसे सुनकर हर लड़के के दिल के अंदर भरा समंदर बाहर आ जाता है। इस वीडियो को देखकर Instagram यूजर्स की भी आंखें नम हो जाती है और वह True लिखते हुए पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।
आदमी ज्यादा झूठ बोलते है…

इंडिया में यह ट्रेंड हमेशा से रहा है कि घर में या घर से दूर रहने वाले लड़के या आदमी ज्यादातर अपनों से भी अपना दर्द छिपाया करते हैं। क्योंकि वह नहीं चाहते कि उनके ‘मैं ठीक नहीं हूं’ कहने से उनके मम्मी-पापा परेशान हो। लेकिन अगर उनके इस ‘सब ठीक है’ वाले इमोशन को समझ ले, तो इससे बड़ी बात कुछ और नहीं हो सकती!
वायरल वीडियो में जब शख्स लड़की से ‘मर्द ज्यादा झूठ बोलते है या औरत’ वाला सवाल पूछता है, तो पलटकर वह मर्द कहते हुए कहती है कि ‘वो सबसे ज्यादा झूठ ये बोलते है कि मैं ठीक हूं, उनको कितनी भी तकलीफ हो वो बताएंगे नहीं, न ही रोएंगे।’ इस वीडियो में इमोशन दिखाने के लिए जमकर विदेशी फिल्मों के सीन यूज किए गए है, लेकिन लड़की की बात से हर कोई रिलेट कर पा रहा है।
इमोशनल लाइन...लड़की की बातें यूजर्स को इतनी पसंद आई कि वीडियो को अब तक 11 करोड़ 20 लाख के ऊपर व्यूज मिल चुके हैं। जबकि 77 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक करते हुए इस पर कमेंट भी किया है। कमेंट सेक्शन में अब तक 58 हजार से अधिक प्रतिक्रिया आई है।
Instagram पर Reel पोस्ट करते हुए @epic_sunny01 ने ‘इमोशनल लाइन’ का कैप्शन दिया है। जिसे पढ़ने के बाद यूजर्स भी जमकर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं।
बिल्कुल सच है…
लड़की की लाइनें सुनने के बाद यूजर्स का दिल भर आया है और हर कोई उनकी बातों को सच बताते हुए उनकी जमकर तारीफ कर रहा है। एक यूजर ने लिखा- पहली बार कोई लड़की सच बोली है। बहन आपको ढेर सारा प्यार। दूसरे यूजर ने कहा कि सही कहा यार दिल को छू लिया। तीसरे ने लिखा कि आप सही बोल रही हो बहन। चौथे यूजर ने भी दीदी की बातों को बिल्कुल सच बताया है।
You may also like
क्या बियर पीने से पथरी बाहर निकल जाती है? जाने विशेषज्ञ इस बारे में क्या कहते हैं
भारत का स्मार्टफोन बाजार जनवरी-जून में 1 प्रतिशत बढ़कर 7 करोड़ यूनिट पर पहुंचा: रिपोर्ट
एशियन अंडर-22 बॉक्सिंग चैंपियनशिप : रितिका ने हैवीवेट वर्ग में जीता गोल्ड, भारत के नाम 13 मेडल
ग्रेटर नोएडा : एनटीपीसी गेट नंबर-3 पर ड्यूटी के दौरान सीआईएसएफ जवान ने की आत्महत्या
प्यार होने पर ऐसे इशारे करती हैं लड़कियांˈ लेकिन 99% लड़के नहीं पकड़ पाते संकेत