आज हम ऐसे ऑफर की बात करने वाले हैं, जिसमें 77990 रुपये वाला डबल डोर का फ्रिज 4 हजार रुपये से भी कम में घर लाने का मौका मिल रहा है। सर्दियों का सीजन आने वाला है। ऐसे में एसी की नहीं, लेकिन फ्रिज की जरूरत तो होती ही है। अभी नया फ्रिज खरीदने का अच्छा मौका है। यदि आपकी पुरानी फ्रिज खराब हो गई है और आप नई खरीदना चाह रहे हैं तो ऐसा मौका दोबारा फिर नहीं मिलेगा। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि अभी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बेमिसाल ऑफर मिल रहे हैं। फ्रिज सस्ते दाम में बिक रहे हैं। चुनिंदा बैंक के कार्ड पर डिस्काउंट मिल रहा है। आइये, पूरी डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।
LG के डबल डोर फ्रिज पर है ऑफरआपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमने ऊपर जिस ऑफर की बात की है, वह LG का 653 लीटर का बड़ा फ्रिज है। लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इस फ्रिज पर ऑफर दे रहा है। इसे 3,781 रुपये की मासिक किस्त पर खरीदने का मौका है। बता दें कि इस Samsung 653 लीटर की थ्री स्टार फ्रिज की कीमत 77,990 रुपये है। इस पर 3000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही, HDFC बैंक के कार्ड पर 3000 रुपये का डिस्काउंट भी है। वहीं, अमेजन इसे No Cost EMI पर खरीदने का मौका भी दे रहा है। इस कारण फ्रिज 3,781 रुपये की मासिक किस्त पर मिल रहा है। इस तरह ग्राहक कम रुपये देकर फ्रिज को घर ला सकते हैं और हर महीने किस्त देकर धीरे-धीरे इसकी पूरी कीमत चुका सकते हैं। यह उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है, जो एक बार में बड़ा पेमेंट नहीं कर सकते हैं। वे मासिक किस्त के जरिए अपनी जरूरत पूरी कर पाएंगे।
Samsung के 183 लीटर वाले फ्रिज को 766 रुपये में लाने का मौकासैमसंग के 183 लीटर की फ्रिज को 766 रुपये की मासिक किस्त पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इसकी कीमत 15,790 रुपये है। इस पर 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट है। साथ ही, HDFC बैंक के कार्ड पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
Haier 325 लीटर वाले थ्री स्टार फ्रिज पर भी ऑफर इस फ्रिज की कीमत 34,990 रुपये है। HDFC बैंक के कार्ड पर 3000 रुपये तक का डिस्काउंट भी है। साथ ही, इसे 1,696 रुपये की मासिक किस्त पर खरीदा जा सकता है।
LG के डबल डोर फ्रिज पर है ऑफरआपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमने ऊपर जिस ऑफर की बात की है, वह LG का 653 लीटर का बड़ा फ्रिज है। लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इस फ्रिज पर ऑफर दे रहा है। इसे 3,781 रुपये की मासिक किस्त पर खरीदने का मौका है। बता दें कि इस Samsung 653 लीटर की थ्री स्टार फ्रिज की कीमत 77,990 रुपये है। इस पर 3000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही, HDFC बैंक के कार्ड पर 3000 रुपये का डिस्काउंट भी है। वहीं, अमेजन इसे No Cost EMI पर खरीदने का मौका भी दे रहा है। इस कारण फ्रिज 3,781 रुपये की मासिक किस्त पर मिल रहा है। इस तरह ग्राहक कम रुपये देकर फ्रिज को घर ला सकते हैं और हर महीने किस्त देकर धीरे-धीरे इसकी पूरी कीमत चुका सकते हैं। यह उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है, जो एक बार में बड़ा पेमेंट नहीं कर सकते हैं। वे मासिक किस्त के जरिए अपनी जरूरत पूरी कर पाएंगे।
Samsung के 183 लीटर वाले फ्रिज को 766 रुपये में लाने का मौकासैमसंग के 183 लीटर की फ्रिज को 766 रुपये की मासिक किस्त पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इसकी कीमत 15,790 रुपये है। इस पर 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट है। साथ ही, HDFC बैंक के कार्ड पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
Haier 325 लीटर वाले थ्री स्टार फ्रिज पर भी ऑफर इस फ्रिज की कीमत 34,990 रुपये है। HDFC बैंक के कार्ड पर 3000 रुपये तक का डिस्काउंट भी है। साथ ही, इसे 1,696 रुपये की मासिक किस्त पर खरीदा जा सकता है।
You may also like

बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ करने वालों का तैयार होगा बायोमेट्रिक डाटा, बॉर्डर पर BSF लगा रही खास स्कैनर

बर्जिस देसाई की किताब 'मोदी मिशन', प्रधानमंत्री की उपलब्धियों की नहीं, बल्कि संघर्ष की कहानी है

किसान ने उगाया इतना वज़नी गोबी कि उठाते-उठाते फूल जाएंगी आपकी` सांसे देखें तस्वीरें

दिल्ली में छठ पर्व पर 27 अक्टूबर को रहेगा सरकारी अवकाश: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

Jio 349 vs Airtel 349 Plan: कीमत बराबर, लेकिन किस प्लान में मिलता है ज्यादा डेटा का फायदा?




