नई दिल्ली: महाराष्ट्र स्कूटर्स ने बुधवार को चौथी तिमाही को रिजल्ट जारी किया। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसके प्रॉफिट में काफी तेजी आई है। इस दौरान कंपनी का मुनाफा 51.63 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल समान तिमाही में यह सिर्फ 10 लाख रुपये था। इस तरह कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 51,530% से भी ज्यादा उछला है। कंपनी का कहना है कि अच्छी कमाई और मजबूत वित्तीय प्रदर्शन की वजह से उसका प्रॉफिट उछला है। कंपनी ने साथ ही मार्च 2025 में खत्म हुए वित्तीय वर्ष के लिए 30 रुपये प्रति शेयर का फाइनल और स्पेशल डिविडेंड देने का ऐलान किया है।चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 665 लाख रुपये रहा जो पिछले साल इसी तिमाही में 518 लाख रुपये था। इस तरह कंपनी की कमाई में 28.4% की बढ़ोतरी हुई है। इस बीच महाराष्ट्र स्कूटर्स के शेयर की कीमत में काफी तेजी आई है। बीएसई पर यह 6% से अधिक तेजी के साथ 12591.00 रुपये पर पहुंच गया। पिछले एक साल में इस शेयर में 46% की तेजी आई है। पिछले तीन महीनों में यह 22%, पिछले एक महीने में 14.5% और एक हफ्ते में लगभग 8% बढ़ा है। क्या करें निवेशकजानकारों के मुताबिक यह शेयर अभी अपने सभी महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। इसमें 50-दिन, 100-दिन, 150-दिन और 200-दिन के मूविंग एवरेज शामिल हैं। इसका 14-दिन का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 66.2 है। RSI से पता चलता है कि शेयर में तेजी है लेकिन यह अभी भी ओवरबॉट जोन से नीचे है। यानी शेयर अभी भी खरीदने लायक है। यह कंपनी ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए डाइ, जिग, फिक्स्चर और डाई कास्टिंग कंपोनेंट्स बनाती है।
You may also like
इंडिगो ने श्रीनगर की उड़ानों पर कैंसलेशन और रिशेड्यूलिंग फीस की माफ
अक्षर ने आगे बढ़कर अपनी टीम का नेतृत्व किया और प्रभाव छोड़ा : वॉटसन
भारत में 2030 तक 30 लाख से अधिक हो जाएगी जीसीसी वर्कफोर्स, टियर 2 शहर रहेंगे आगे
वक्त आ गया है पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया जाए : रामदास आठवले
अजीत कुमार ने रेसिंग में जीते तीन खिताब, फिल्मी दुनिया में भी मचाई धूम