नई दिल्ली: आपको देश में कहीं जाना हो तो आपको कोई देशी एयरलाइन 11 रुपये में हवाई जहाज का टिकट नहीं देगी। वहीं, एक विदेशी एयरलाइंस VietJet भारत के कई शहरों से विदेश जाने के लिए फ्लाइट का टिकट महज 11 रुपये में दे रही है। हालांकि, इस कीमत में टैक्स और एयरपोर्ट फीस शामिल नहीं है। यह रियायती टिकट पाने के लिए आपको आज यानी 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक बुकिंग करानी होगी।
प्रोमोशनल टिकट हैएयरलाइन की तरफ से यहां जारी एक बयान के मुताबिक 11 रुपये का फ्लाइट टिकट उसके प्रोमोशनल टिकट अभियान के तहत दिया जा रहा है। इसे आप www.vietjetair.com या फिर Vietjet Air mobile app पर जा कर खरीद सकते हैं। आज से लेकर परसों तक जो कंशेसनल टिकट कटेगा, उस पर आप एक दिसंबर 2025 से 27 मई 2026 के बीच यात्रा कर सकेंगे। इस ऑफर के तहत भारतीय ग्राहक दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु और कोच्चि से वियतनाम के हनोइ Hanoi, हो चि मिन्ह सिटी Ho Chi Minh City और ड-नांग Da Nang के लिए टिकट खरीद सकेंगे। ये कंशेसनल टिकट सिर्फ इकोनॉमी क्लास के ही होंगे।
बिजनेस क्लास में भी छूटउपरोक्त योजना के अलावा वियतजेट के बिजनेस और स्कायबॉस SkyBoss क्लास के टिकटों पर भी 20 परसेंट की छूट महीने के दूसरे और 20वें दिन मिलेगी। हर महीने की दो दिन की यह छूट पूरे वर्ष चलती रहती है।
प्रकृति का नजारा दिखता हैवियतनाम की खूबसूरत प्राकृतिक सुंदरता और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर किसी से छुपी नहीं है। इसी के लिए भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोग वहां जाते हैं। वियतजेट के सस्ते टिकट से आप वहां के शानदार समुद्र तटों का आनंद उठा सकते हैं या फिर हनोई, ह्यू और निन्ह बिन्ह के ऐतिहासिक आकर्षण का नजारा देख सकते हैं।
प्रोमोशनल टिकट हैएयरलाइन की तरफ से यहां जारी एक बयान के मुताबिक 11 रुपये का फ्लाइट टिकट उसके प्रोमोशनल टिकट अभियान के तहत दिया जा रहा है। इसे आप www.vietjetair.com या फिर Vietjet Air mobile app पर जा कर खरीद सकते हैं। आज से लेकर परसों तक जो कंशेसनल टिकट कटेगा, उस पर आप एक दिसंबर 2025 से 27 मई 2026 के बीच यात्रा कर सकेंगे। इस ऑफर के तहत भारतीय ग्राहक दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु और कोच्चि से वियतनाम के हनोइ Hanoi, हो चि मिन्ह सिटी Ho Chi Minh City और ड-नांग Da Nang के लिए टिकट खरीद सकेंगे। ये कंशेसनल टिकट सिर्फ इकोनॉमी क्लास के ही होंगे।
बिजनेस क्लास में भी छूटउपरोक्त योजना के अलावा वियतजेट के बिजनेस और स्कायबॉस SkyBoss क्लास के टिकटों पर भी 20 परसेंट की छूट महीने के दूसरे और 20वें दिन मिलेगी। हर महीने की दो दिन की यह छूट पूरे वर्ष चलती रहती है।
प्रकृति का नजारा दिखता हैवियतनाम की खूबसूरत प्राकृतिक सुंदरता और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर किसी से छुपी नहीं है। इसी के लिए भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोग वहां जाते हैं। वियतजेट के सस्ते टिकट से आप वहां के शानदार समुद्र तटों का आनंद उठा सकते हैं या फिर हनोई, ह्यू और निन्ह बिन्ह के ऐतिहासिक आकर्षण का नजारा देख सकते हैं।
You may also like

दक्षिण कोरिया का ओपीसीओएन हस्तांतरण को लेकर प्रयास शानदार: अमेरिकी रक्षा मंत्री

कौन था सुखदेव यादव? नीतीश कटारा के अपहरण-हत्या मामले में दोषी, 20 साल की काटी सजा, SC से राहत, अब मौत

Vastu Tips- घर में इन जगहो पर रखें मोर पंख, सुख समृद्धि और धन की होगी वर्षा

5 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे में हासिल की नंबर 1 रैंकिंग, 38 की उम्र में रोहित ने रचा इतिहास

आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बनते ही रोहित शर्मा का बड़ा कारनामा, महान सचिन तेंदुलकर पीछे छूटे




