Next Story
Newszop

नोएडा : निजी अस्पतालों में भी हो सकेगा गर्भवती महिलाओं का फ्री इलाज, स्कीम के बारे में सबकुछ जान लीजिए

Send Push
नोएडा: आने वाले समय में निजी अस्पतालों में भी गर्भवती महिलाओं का फ्री इलाज हो सकेगा। इसके लिए कुछ निजी अस्पतालों को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत चुना जाएगा। इनमें गर्भवती महिलाओं का हर महीने की 9 तारीख को फ्री इलाज मिलेगा। अभी जिले की 65 सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा मिल रही है। इनमें फ्री इलाज के साथ ही फ्री में अल्ट्रासाउंड भी होता है।



देशभर में गर्भवती महिलाओं की देखरेख और समय से जांच कराने के लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया जाता है। फिलहाल, जिले के 65 अस्पतालों में यह योजना चलाई जा रही है। इसमें जिम्स, जिला अस्पताल, एफआरयू, सीएचसी, पीएचसी और यूपीएचसी में योजना चलाई जा रही है।



आने वाले समय में कुछ प्राइवेट अस्पतालों की पहचान कर हर महीने की 9 तारीख को यह अभियान चलाया जाएगा। यदि उस तारीख को सरकारी छुट्टी रही तो अस्पताल खुलते ही अगले दिन गर्भवती महिलाओं की जांच की जाएगी। डिप्टी सीएमओ डॉ. संजीव सारस्वत ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान भारत सरकार की एक नई पहल है, जिसके तहत हर महीने के 9 तारीख को सभी गर्भवती महिलाओं की मुफ्त जांच कर डिलिवरी से पहले बेहतर देखभाल सुनिश्चित की जा सकेगी।



इस अभियान के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को सीएचसी पर गर्भावस्था के दूसरी और तीसरे महीने के दौरान सेवाओं का न्यूनतम पैकेज प्रदान किया जाएगा। इसमें डिलिवरी से पहले जांच सेवाएं स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। इस पहल में उच्च जोखिम गर्भधारण का पता लगाया जा सकेगा। इससे डिलिवरी के दौरान मां व बच्चे की मौत के मामलों को कम किया जा सकेगा।



अगर किसी गर्भवती महिला को कोई विशेष बीमारी है तो उसकी पहचान स्वास्थ्य विभाग के पास होगी। कुपोषण से पीड़ित महिलाओं में रोग का जल्दी पता लगाया जा सकेगा। ऐसे में उनका बेहतर इलाज व पोषण हो सकेगा। कम उम्र में मां बनने वाली लड़कियों की भी जांच और इलाज इससे संभव हो सकेगा।

Loving Newspoint? Download the app now