नई दिल्ली: न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर क्रिकेट टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हरजस सिंह ने सनसनी मचा दी। 50 ओवर के मुकाबले में हरजस ने धुआंधार बैटिंग करते हुए ट्रिपल सेंचुरी ठोक दी। हरजस ने मैच में 141 गेंद का सामना करते हुए 314 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने कुल 35 छक्के भी लगाए। हरजस सिंह ने शनिवार को दूसरे दौर के मुकाबले में वेस्टर्न सबर्ब्स की ओर से खेलते हुए सिडनी के खिलाफ ये कारनामा किया।
20 साल के हरजस निकोलस कटलर और जोशुआ क्लार्क के बीच 70 रन की शुरुआती साझेदारी के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। शुरुआती कुछ गेंदों पर आंखें जमाने के बाद हरजस ने अपना हाथ खोला और चौक-छक्के की बारिश कर दी। सबसे पहले हरजस ने 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। फिफ्टी लगाने के बाद वह थोड़ी देर के लिए धीमे हुए, लेकिन 74 गेंदों पर शतक के बाद तो मानों मैदान पर तांडव होने लगा।
पारी में लगाए 35 छक्के और 12 चौके
हरसज सिंह ने अपनी 314 रनों की पारी में 35 छक्के और 12 चौके लगाए। इस तरह देखा जाए जो उन्होंने 252 रन केवल बाउंड्री से बना डाले। हरजस की तूफानी बैटिंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनका दूसरा शतक सिर्फ 29 गेंदों पर आ गया, जबकि उन्होंने अपना तीसरा शतक 132 गेंदों पर पूरा किया। आखिरी ओवर में वह 314 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह हरजस की तूफानी बैटिंग की मदद से वेस्टर्न सबर्ब्स ने 5 विकेट पर 483 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
ऑस्ट्रेलिया के अंडर-19 विश्व कप खेल चुके हैं हरजस
हरजस ऑस्ट्रेलिया के लिए अंडर-19 विश्व कप में खेल चुके हैं। साल 2024 में हुए अंडर-19 विश्व कप फाइनल में हरजस ने भारत के खिलाफ जीत में 55 रनों के साथ टॉप स्कोर किया था। वहीं हरजस सीनियर टीम में अपनी जगह बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में अद्भुत तिहरा शतक लगाने के बाद हरजस ने कहा, 'मैंने कल मां से कहा था कि अगर मैं शतक बनाता हूं तो क्या आप मुझे अपनी कार चलाने देंगी? इस पर उन्होंने मुझसे चुप रहने को कहा था। सच कहूं तो, मैं आज 100 रन बनाने से ही खुश था।'
20 साल के हरजस निकोलस कटलर और जोशुआ क्लार्क के बीच 70 रन की शुरुआती साझेदारी के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। शुरुआती कुछ गेंदों पर आंखें जमाने के बाद हरजस ने अपना हाथ खोला और चौक-छक्के की बारिश कर दी। सबसे पहले हरजस ने 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। फिफ्टी लगाने के बाद वह थोड़ी देर के लिए धीमे हुए, लेकिन 74 गेंदों पर शतक के बाद तो मानों मैदान पर तांडव होने लगा।
पारी में लगाए 35 छक्के और 12 चौके
हरसज सिंह ने अपनी 314 रनों की पारी में 35 छक्के और 12 चौके लगाए। इस तरह देखा जाए जो उन्होंने 252 रन केवल बाउंड्री से बना डाले। हरजस की तूफानी बैटिंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनका दूसरा शतक सिर्फ 29 गेंदों पर आ गया, जबकि उन्होंने अपना तीसरा शतक 132 गेंदों पर पूरा किया। आखिरी ओवर में वह 314 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह हरजस की तूफानी बैटिंग की मदद से वेस्टर्न सबर्ब्स ने 5 विकेट पर 483 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
ऑस्ट्रेलिया के अंडर-19 विश्व कप खेल चुके हैं हरजस
हरजस ऑस्ट्रेलिया के लिए अंडर-19 विश्व कप में खेल चुके हैं। साल 2024 में हुए अंडर-19 विश्व कप फाइनल में हरजस ने भारत के खिलाफ जीत में 55 रनों के साथ टॉप स्कोर किया था। वहीं हरजस सीनियर टीम में अपनी जगह बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में अद्भुत तिहरा शतक लगाने के बाद हरजस ने कहा, 'मैंने कल मां से कहा था कि अगर मैं शतक बनाता हूं तो क्या आप मुझे अपनी कार चलाने देंगी? इस पर उन्होंने मुझसे चुप रहने को कहा था। सच कहूं तो, मैं आज 100 रन बनाने से ही खुश था।'
You may also like
पाकिस्तान के खिलाफ 'नो हैंडशेक' विश्व कप में भी जारी, हरमनप्रीत ने नहीं मिलाया पाक कप्तान से हाथ
भारतीय टीम में किसी भी खिलाड़ी की जगह नहीं है पक्की, बस गंभीर के इस चहेते को मिलती है हर बार जगह
सालों पुरानी से पुरानी बवासीर एक हफ्ते` में गायब? जानिए ये रहस्यमयी राज़ जो अब तक दुनिया से था छुपा
बीयर पीने वालों की बल्ले-बल्ले!! सिर्फ 50` रुपये में मिलेगी 200 वाली बाेतल?
Madhya Pradesh : जब दवा की बोतल से निकली मौत, 13 बच्चों की जान लेने वाला ज़हरीला कफ सिरप