Next Story
Newszop

Pradeep Mishra: जयपुर में पंडित प्रदीप मिश्रा सुना रहे हैं शिव महापुराण, लाखों की संख्या में उमड़े भक्त

Send Push
जयपुर: छोटी काशी के रूप में अपनी विशेष पहचान रखने वाले जयपुर को धर्म नगरी भी कहा जाता है। यहां हर साल बड़े बड़े धार्मिक आयोजन होते हैं जहां लाखों की संख्या में भक्तगण शामिल होते हैं। मध्यप्रदेश के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की ओर से इन दिनों जयपुर में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। यह आयोजन जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में हो रहा है। आयोजन समिति के संरक्षक राजन शर्मा और सचिव अनिल संत के मुताबिक शिव महापुराण कथा का आयोजन गुरुवार 1 मई से बुधवार 7 मई तक होगा। इससे एक दिन पहले बुधवार 30 अप्रैल को कलश यात्रा निकाली गई जिसमें 21 हजार से ज्यादा महिलाएं शामिल हुई। शिव महापुराण के रहस्य बताएंगे पं. मिश्रापं. प्रदीप मिश्रा गुरुवार 1 मई से बुधवार 7 मई तक लगातार शिव महापुराण कथा का वाचन करेंगे। इस दौरान वे भगवान शिव की उत्पत्ति और उनकी भक्ति के साथ माता पार्वती से उनके विवाह के गूढ़ रहस्यों के बारे में बताएंगे। साथ ही माता पार्वती को बताई गई अमर कथा के रहस्य भी बताएंगे। पं. प्रदीप मिश्रा देश के विख्यात कथावाचक हैं। उन्हें सुनने के लिए लाखों की संख्या में भक्तगण ऐसे समागम में शामिल होते हैं। पं. मिश्रा जयपुर में पहली बार कथा वाचन करने आए हैं। शाही लवाजमे से निकली कलश यात्राबुधवार को निकली कलश यात्रा में हजारों भक्तगण शामिल हुए। यह कलश यात्रा सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन से शुरू होकर अलका सीनेमा होते हुए कथा स्थल तक पहुंची। यात्रा में 51 बग्गियां शामिल थी जिन पर साधु संतों के प्रतीक प्रसंग विराजमान थे। पीछे 21 हजार महिलाएं कलश लिए हुए चल रही थी। कलश यात्रा में शामिल हुई महिलाओं ने त्रिवेणी संगम के जल से भरे कलश सिर पर धारण किए थे। सभी महिलाएं पीली और गुलाबी साड़ियों से सजी धजी हुई थी। भवानी निकेतन से लेकर विद्याधर नगर स्टेडियम तक रास्ते में जगह जगह पर पुष्प वर्षा और अल्पाहार की व्यवस्थाएं की गई। दोपहर 1 बजे से शाम तक होगी कथापंडित प्रदीप शर्मा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे कथा का वाचन शुरू करेंगे। कथा सुनने के दौरान श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। करीब डेढ लाख लोगों के एक साथ बैठने का इंतजाम किया गया है। स्टेडियम में तीन अलग-अलग डोम बनाए गए हैं। मुख्य डोम वर्गाकार है जिसमें सात मंजिला इमारत जितनी ऊंचाई दी गई है ताकि भक्तजनों को उमस ना हो। गर्मी और बारिश से बचने के लिए भी इंतजाम किए गए हैं। एक डोम में रोजाना महामृत्युंजय रुद्र महायज्ञ होगा। रोजाना कथा शुरू होने से पहले यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान अयोध्या के विद्वान मंत्रोचारण करेंगे। रहने और भोजन की निशुल्क व्यवस्थापं. प्रदीप शर्मा के श्रीमुख से शिव महापुराण की कथा सुनने के लिए दिल्ली, मुंबई सहित देश के कई अलग अलग शहरों से भक्तों आए हैं। राजस्थान के अलग अलग हिस्सों से भी लोग कथा सुनने आ रहे हैं। बाहर से आने वाले भक्तजनों के लिए ठहरने का इंतजाम भी आयोजन समिति द्वारा किया गया है। करीब एक लाख लोगों के भोजन की व्यवस्था भी की गई है। आयोजन समिति के सदस्यों का कहना है कि करीब 2000 वॉलियंटर हैं जो हर वक्त भक्तजनों की सेवा में उपस्थित रहेंगे। पेयजल की उचित व्यवस्था भी की गई है।
Loving Newspoint? Download the app now