मुजफ्फरनगर: दिल्ली के प्रतिष्ठित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सचिव पद के लिए हुए ऐतिहासिक चुनाव में बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम रखी। उन्होंने अपनी ही पार्टी के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान को 100 से ज्यादा वोटों के अंतर से हराकर क्लब के सचिव पद पर कब्जा बरकरार रखा।
यह चुनाव 12 अगस्त 2025 को हुआ, जिसमें अमित शाह, सोनिया गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने हिस्सा लिया। रूडी ने 100 से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की और उनके पैनल के सदस्यों ने भी जीत दर्ज की। इस चुनाव में 1,295 वर्तमान और पूर्व सांसदों में से 680 से ज्यादा वैध वोट डाले गए।
जीत के बाद राजीव प्रताप रूडी ने कहा, 'यह मेरे पैनल की जीत है। मैं 100 से ज्यादा वोटों से जीता हूं, और अगर इसे 1000 वोटरों से गुणा करें तो यह संख्या 1 लाख तक पहुंचती है। मेरे पैनल में बीजेपी, कांग्रेस, सपा, टीएमसी, टीडीपी और निर्दलीय सांसद शामिल थे। यह मेरी दो दशकों की मेहनत का नतीजा है।' उनकी पत्नी नीलम प्रताप सिंह ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'कुछ पल तनावपूर्ण थे, लेकिन अब हम निश्चिंत हैं। हम सबके साथ जश्न मनाएंगे।'
उन्होंने आगे कहा, इस चुनाव के लिए कुल मतों की संख्या 1295 थी, और कुल पड़े मत 707 थे, लगभग 52%... मैं सचिव प्रशासन के रूप में 391 मतों के साथ विजेता था। मेरे प्रतिद्वंद्वी को 291 मत मिले।
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का यह चुनाव शुरू से ही चर्चा का विषय रहा, क्योंकि यह पहली बार था जब बीजेपी के दो दिग्गज नेता- राजीव प्रताप रूडी और संजीव बालियान, सचिव पद के लिए आमने-सामने थे। रूडी पिछले 25 वर्षों से इस पद पर निर्विरोध चुने जाते रहे हैं, लेकिन इस बार बालियान की चुनौती ने मुकाबले को रोमांचक बना दिया। शुरुआती राउंड में दोनों नेताओं के बीच कांटे की टक्कर देखी गई। पांच राउंड की गिनती पूरी होने तक रूडी को 48 और बालियान को 46 वोट मिले थे। हालांकि, जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ी, रूडी ने निर्णायक बढ़त बना ली, खासकर पोस्टल बैलट्स में, जहां सभी 38 वोट उनके पक्ष में गए।
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के इतिहास में यह चौथा मौका था जब सचिव पद के लिए चुनाव हुआ। इस बार रिकॉर्ड 707 वोट पड़े, जिनमें 669 वोट सांसदों और पूर्व सांसदों ने सीधे मतदान केंद्र पर डाले, जबकि 38 पोस्टल बैलट थे। इस चुनाव में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, और समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव जैसे दिग्गज नेताओं ने मतदान किया।
यह चुनाव 12 अगस्त 2025 को हुआ, जिसमें अमित शाह, सोनिया गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने हिस्सा लिया। रूडी ने 100 से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की और उनके पैनल के सदस्यों ने भी जीत दर्ज की। इस चुनाव में 1,295 वर्तमान और पूर्व सांसदों में से 680 से ज्यादा वैध वोट डाले गए।
#WATCH | Delhi | On winning the Constitution Club of India election, BJP MP Rajeev Pratap Rudy says, "... I may have won by more than 100 votes... And if that is multiplied by 1000 voters, then the number goes upto 1 lakh... This is my panel's victory... Everyone rose from their… pic.twitter.com/9BpzpmJJzD
— ANI (@ANI) August 12, 2025
जीत के बाद राजीव प्रताप रूडी ने कहा, 'यह मेरे पैनल की जीत है। मैं 100 से ज्यादा वोटों से जीता हूं, और अगर इसे 1000 वोटरों से गुणा करें तो यह संख्या 1 लाख तक पहुंचती है। मेरे पैनल में बीजेपी, कांग्रेस, सपा, टीएमसी, टीडीपी और निर्दलीय सांसद शामिल थे। यह मेरी दो दशकों की मेहनत का नतीजा है।' उनकी पत्नी नीलम प्रताप सिंह ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'कुछ पल तनावपूर्ण थे, लेकिन अब हम निश्चिंत हैं। हम सबके साथ जश्न मनाएंगे।'
उन्होंने आगे कहा, इस चुनाव के लिए कुल मतों की संख्या 1295 थी, और कुल पड़े मत 707 थे, लगभग 52%... मैं सचिव प्रशासन के रूप में 391 मतों के साथ विजेता था। मेरे प्रतिद्वंद्वी को 291 मत मिले।
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का यह चुनाव शुरू से ही चर्चा का विषय रहा, क्योंकि यह पहली बार था जब बीजेपी के दो दिग्गज नेता- राजीव प्रताप रूडी और संजीव बालियान, सचिव पद के लिए आमने-सामने थे। रूडी पिछले 25 वर्षों से इस पद पर निर्विरोध चुने जाते रहे हैं, लेकिन इस बार बालियान की चुनौती ने मुकाबले को रोमांचक बना दिया। शुरुआती राउंड में दोनों नेताओं के बीच कांटे की टक्कर देखी गई। पांच राउंड की गिनती पूरी होने तक रूडी को 48 और बालियान को 46 वोट मिले थे। हालांकि, जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ी, रूडी ने निर्णायक बढ़त बना ली, खासकर पोस्टल बैलट्स में, जहां सभी 38 वोट उनके पक्ष में गए।
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के इतिहास में यह चौथा मौका था जब सचिव पद के लिए चुनाव हुआ। इस बार रिकॉर्ड 707 वोट पड़े, जिनमें 669 वोट सांसदों और पूर्व सांसदों ने सीधे मतदान केंद्र पर डाले, जबकि 38 पोस्टल बैलट थे। इस चुनाव में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, और समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव जैसे दिग्गज नेताओं ने मतदान किया।
You may also like
रांची में स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल
तीर्थयात्रियों को गौचर से पुलिस ने लौटाया
कोलकाता में फिर गूंजेगी 'रात दोखोल' की आवाज, 14 अगस्त की आधी रात को होगा शांतिपूर्ण प्रदर्शन
संकटकाल में मददगार ही दोस्त,छात्रों ने आपदा प्रबंधन से सीखी मानवता
14 August 2025 Rashifal: इन जातकों के लिए रोमांटिक साबित होगा गुरुवार, इनके लिए भी शुभ रहेगा दिन