अगली ख़बर
Newszop

IND vs AUS: विराट और रोहित की फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं है टीम, बल्लेबाजी कोच ने एडिलेड वनडे से पहले किया सपोर्ट

Send Push
एडिलेड: रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में भले ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन भारत के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक उनकी फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हैं। उनका मानना है कि ये सीनियर खिलाड़ी अच्छी लय में हैं और अगले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। भारत पर्थ में पहला मैच सात विकेट से हार गया था और अब वह गुरुवार को यहां सीरीज का दूसरा मैच खेलेगा।

रोहित-विराट पर क्या बोले कोटक?
सीतांशु कोटक से जब पर्थ में रोहित के आठ रन और कोहली के शून्य पर आउट होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि रोहित और कोहली की बल्लेबाजी में किसी तरह की कमजोरी है। वे आईपीएल में खेले थे और उनकी तैयारी काफी अच्छी रही है। मुझे लगता है कि दोनों के पास काफी अनुभव है। ऑस्ट्रेलिया आने से पहले ही उनकी तैयारियां बहुत अच्छी थीं। इसलिए मुझे लगता है कि अभी ऐसा सोचना (उनकी फॉर्म को लेकर चिंता करना) जल्दबाजी होगी।’


कोहली और रोहित दोनों ही टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब केवल वनडे में खेलते हैं। कोटक ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वे दोनों बहुत अच्छी लय में दिख रहे हैं। उन्होंने कल वाकई अच्छी बल्लेबाजी की। हर नेट सत्र में उनका अपने खेल के प्रति दृष्टिकोण शानदार रहा है।’


दोनों मैनेजमेंट के संपर्क में रहे
यह पूछे जाने पर कि मार्च में चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद राष्ट्रीय टीम से लंबे ब्रेक के दौरान क्या टीम प्रबंधन रोहित और कोहली के संपर्क में था, कोटक ने हां में जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘हम उनकी तैयारियों और उनकी फिटनेस की स्थिति से अच्छी तरह वाकिफ थे। वे कभी-कभी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाते हैं। हमें वहां से अपडेट और वीडियो मिलते हैं। वे क्या कर रहे हैं, उनकी अभ्यास दिनचर्या, फिटनेस संबंधी काम इन सब की हमें जानकारी थी। लेकिन हम हमेशा ऐसा नहीं करते थे। सीनियर खिलाड़ियों के मामले में अगर जरूरत ना हो तो आप हस्तक्षेप नहीं करना चाहेंगे।’

भारत पहला वनडे सात विकेट से हार गया क्योंकि बारिश के कई व्यवधानों के कारण मैच 26-26 ओवर का रह गया। कोटक ने कहा कि लगातार ब्रेक का असर भारतीय बल्लेबाजों पर पड़ा। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करता तो भी स्थिति ऐसी ही होती। जब आपको पता नहीं होता कि आपको कितने ओवर बल्लेबाज़ी करनी है, तो रणनीति बनाना आसान नहीं होता है।’

यशस्वी जायसवाल को मौका देने के बारे में पूछे जाने पर कोटक ने कहा- वह अच्छा अभ्यास कर रहे हैं और उनको भी मौका मिलेगा लेकिन केवल 11 खिलाड़ी ही खेल सकते हैं और इसलिए उन्हें इंतजार करना होगा।’
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें