अगली ख़बर
Newszop

प्रणित मोरे की 'बिग बॉस 19' में होगी वापसी? शो से बाहर होने के बाद कॉमेडियन की टीम ने शेयर की हेल्थ अपडेट

Send Push
'बिग बॉस सीजन 19' से प्रणित मोरे एविक्ट नहीं हुए हैं। उन्हें डेंगू के कारण मेडिकल अटेंशन के लिए बाहर भेजा गया है। उनके बाहर आते ही टीम ने एक बयान जारी किया है उनका हेल्थ अपडेट दिया है। जिससे फैंस को राहत मिली है। इससे ये भी उम्मीद लगाई जा रही है कि वह जल्द ठीक होकर शो में कमबैक कर सकते हैं।

दरअसल, सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में बताया कि प्रणित की मेडिकल रिपोर्ट्स डॉक्टर्स ने दिए हैं और दुर्भाग्यवश उन्हें मेडिकल अटेंशन के लिए घर से बाहर आना पड़ेगा। और वह जा रहे हैं, इसलिए बाकी सब सेफ हैं। कोई एविक्शन नहीं होगा। स्टैंडअप कॉमेडियन के जाने से उनके दोस्त मायूस हो जाते हैं और जल्दी आने के लिए कहते हैं।


प्रणित मोरे की टीम का बयान

प्रणित की टीम ने फैंस की टेंशन को कम करने के लिए एक हेल्थ अपडेट जारी किया। उसमें पुष्टि की गई कि प्रणित की हालत में सुधार है और वह चिकित्सकीय निगरानी में हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'दोस्तों, बस आप सभी को अपडेट करना था, प्रणित ठीक हैं। हम बिग बॉस की टीम के लगातार संपर्क में हैं और वो हमें उनके ठीक होने की जानकारी दे रहे हैं। आप सभी के प्यार, समर्थन और दुआओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। कृपया उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करते रहिए। जय हिंद, जय महाराष्ट्र।'

image
कौन-कौन हुआ नॉमिनेट?
बता दें कि प्रणित अभी सीक्रेट रूम में नहीं हैं। उन्हें अभी शो से बाहर रखा गया है और कोई खास पावर भी नहीं दी गई है। उनके जाने के बाद फिर से एक नॉमिनेशन टास्क हुआ, जिसमें घर के पांच लोग नॉमिनेट हो गए। इसमें फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, नीलम गिरी, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर शामिल हैं। अब कौन एविक्ट होगा, ये जल्द ही मालूम होगा।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें