रियलिटी शो, 'बिग बॉस 19' अपने मोस्ट अवेटेड 'वीकेंड का वार' एपिसोड के लिए तैयार है। 'बिग बॉस 19' के घर में भयंकर हलचल मचने वाला है। इस हफ्ते पांच कंटेस्टेंट्स फरहाना, नीलम गिरी, अशनूर कौर, गौरव खन्ना और अभिषेक बजाज नॉमिनेशन की वजह से खतरे के निशान के अंदर हैं। वहीं इस शो से हैरान करने वाली खबर ये आई है कि इस शो में डबल एविक्शन हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक बजाज और नीलम गिरी दोनों इस घर से एकसाथ एविक्ट हो चुके हैं।
ये अटकलें पहले से ही थीं और कहा जा रहा था कि 'बिग बॉस 19' के मेकर्स इस हफ्ते के एलिमिनेशन में दर्शकों और घरवालो को चौंकाने वाला ट्विस्ट प्लान कर रहे हैं। डबल एविक्शन की अटकलें तो थीं लेकिन कौन जाएगा इसे लेकर जब तक नाम कन्फर्म नहीं हुआ था।
अभिषेक बजाज और नीलम गिरी एविक्ट
अब 'बिग बॉस तक' और 'द खबरी' ने ये खबर शेयर की है कि इस बार शो से दो कंटेस्टेंट्स अभिषेक बजाज और नीलम गिरी एविक्ट हो चुके हैं। अब इस खबर पर लोगों ने कहना शुरू किया- ये आउट ऑफ सिलेबस हो गया। वहीं फरहाना के सपोर्टर्स खुशी से झूम उठे हैं और उन्हें फायर बता रहे हैं। वहीं कुछ लोग इसे इस शो का सबसे फेक न्यूज बता रहे हैं। लोगों ने कहा है- अभिषेक एविक्ट होगा तो घर में क्लेश कैसे होगा।
'यह बिल्कुल चौंकाने वाला और बेहद गलत है'
एक और ने कहा, 'यह बिल्कुल चौंकाने वाला और बेहद गलत है। अभिषेक बजाज बिल्कुल भी जाने के लायक नहीं थे, वह इस सीजन के सबसे मजबूत, सबसे एंटरटेनर और सच्चे कंटेस्टेंट्स में से एक थे। उनका बाहर होना बिगबॉस 19 के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है। उन्हें वाइल्डकार्ड के तौर पर जरूर वापस आना चाहिए।'
गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट को सलमान ने कहा- सेफ
एविक्शन को लेकर अनाउंस करते हुए सलमान खान ने गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट को सेफ कंटेस्टेंट्स बताया। इसके बाद, सलमान ने प्रणित मोरे को अशनूर, अभिषेक और नीलम में से किसी एक कंटेस्टेंट को सेफ करने की एक खास पावर दिया। प्रणित ने इस पावर का फायदा उठाते हुए अशनूर को बचा लिया और इस तरह नीलम और अभिषेक घर से बाहर हो गए।
प्रणित ने अशनूर को बचाया
दरअसल, इस शो से जाने से पहले प्रणित घर के कैप्टन चुने गए थे लेकिन अचानक हुई मेडिकल इमरजेंसी के कारण उन्हें घर छोड़ना पड़ा था। इस वजह से उनकी कैप्टंसी छिन गईं। इसलिए आज सलमान ने उन्हें एक खास विशेषाधिकार दिया, प्रणित को इस हफ्ते एक कंटेस्टेंट को बचाने का अधिकार मिला।
अब कोई वाइल्ड कार्ड एंट्री नहीं
बताया जा रहा है कि Bigg Boss19 में कोई एक्सटेंशन नहीं होनेवाला और अब कोई वाइल्ड कार्ड एंट्री भी नहीं है। 'बिग बॉस 19' का 'ग्रैंड फिनाले' 7 दिसंबर 2025 को है।
ये अटकलें पहले से ही थीं और कहा जा रहा था कि 'बिग बॉस 19' के मेकर्स इस हफ्ते के एलिमिनेशन में दर्शकों और घरवालो को चौंकाने वाला ट्विस्ट प्लान कर रहे हैं। डबल एविक्शन की अटकलें तो थीं लेकिन कौन जाएगा इसे लेकर जब तक नाम कन्फर्म नहीं हुआ था।
🚨 BREAKING! SHOCKING DOUBLE EVICTION!
— BBTak (@BiggBoss_Tak) November 7, 2025
Abhishek Bajaj and Neelam Giri are EVICTED from #BiggBoss19 house
अभिषेक बजाज और नीलम गिरी एविक्ट
अब 'बिग बॉस तक' और 'द खबरी' ने ये खबर शेयर की है कि इस बार शो से दो कंटेस्टेंट्स अभिषेक बजाज और नीलम गिरी एविक्ट हो चुके हैं। अब इस खबर पर लोगों ने कहना शुरू किया- ये आउट ऑफ सिलेबस हो गया। वहीं फरहाना के सपोर्टर्स खुशी से झूम उठे हैं और उन्हें फायर बता रहे हैं। वहीं कुछ लोग इसे इस शो का सबसे फेक न्यूज बता रहे हैं। लोगों ने कहा है- अभिषेक एविक्ट होगा तो घर में क्लेश कैसे होगा।
'यह बिल्कुल चौंकाने वाला और बेहद गलत है'
एक और ने कहा, 'यह बिल्कुल चौंकाने वाला और बेहद गलत है। अभिषेक बजाज बिल्कुल भी जाने के लायक नहीं थे, वह इस सीजन के सबसे मजबूत, सबसे एंटरटेनर और सच्चे कंटेस्टेंट्स में से एक थे। उनका बाहर होना बिगबॉस 19 के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है। उन्हें वाइल्डकार्ड के तौर पर जरूर वापस आना चाहिए।'
Breaking #BiggBoss19#AbhishekBajaj and #NeelamGiri have been ELIMINATED from the house
— The Khabri (@TheKhabriTweets) November 7, 2025
गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट को सलमान ने कहा- सेफ
एविक्शन को लेकर अनाउंस करते हुए सलमान खान ने गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट को सेफ कंटेस्टेंट्स बताया। इसके बाद, सलमान ने प्रणित मोरे को अशनूर, अभिषेक और नीलम में से किसी एक कंटेस्टेंट को सेफ करने की एक खास पावर दिया। प्रणित ने इस पावर का फायदा उठाते हुए अशनूर को बचा लिया और इस तरह नीलम और अभिषेक घर से बाहर हो गए।
प्रणित ने अशनूर को बचाया
दरअसल, इस शो से जाने से पहले प्रणित घर के कैप्टन चुने गए थे लेकिन अचानक हुई मेडिकल इमरजेंसी के कारण उन्हें घर छोड़ना पड़ा था। इस वजह से उनकी कैप्टंसी छिन गईं। इसलिए आज सलमान ने उन्हें एक खास विशेषाधिकार दिया, प्रणित को इस हफ्ते एक कंटेस्टेंट को बचाने का अधिकार मिला।
अब कोई वाइल्ड कार्ड एंट्री नहीं
बताया जा रहा है कि Bigg Boss19 में कोई एक्सटेंशन नहीं होनेवाला और अब कोई वाइल्ड कार्ड एंट्री भी नहीं है। 'बिग बॉस 19' का 'ग्रैंड फिनाले' 7 दिसंबर 2025 को है।





