सतीश शाह हमारे बीच नहीं रहे लेकिन एक्टर की हंसी, स्माइल और उनकी एक्टिंग हमेशा उनके फैन्स के दिलों में जिंदा रहेंगी। एक्टर के निधन के बाद से आम पब्लिक से लेकर इंडस्ट्री के तमाम लोग मायूस और सदमे में हैं। किसी के लिए भी ये यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है कि एक्टर अब इस दुनिया में नहीं रहे। इन सबके बीच सतीश शाह का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे सुनकर लोग भगवान से उन्हें वापस मुंबई ही भेजने की प्रार्थना कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर नजर आए इस वीडियो में सतीश शाह मुंबई से अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं। बातों-बातों में उन्होंने यहां तक कह दिया है कि अगर उन्हें स्वर्ग भेज दिया जाए तो भी वो मुंबई को नहीं भूल पाएंगे।
'आप स्वर्ग में भी भेज दे तो चार रोज बाद मुझे मेरा मुंबई ही याद आएगा'
इस वीडियो में सतीश शाह कहते दिख रहे हैं, 'मुझे आप स्वर्ग में भी भेज दें तो चार रोज बाद मुझे मेरा मुंबई ही याद आएगा कि मुझे वापस जाना है। मुझे इतना पसंद है मुंबई। स्विट्जरलैंड में भी वो पहाड़...हां लवली लवली...देखा लेकिन...मैं मुंबई के बिना नहीं रह सकता 4-5 दिन से अधिक।'
लोगों ने कहा- आ जाओ सर
इस वीडियो पर फैन्स मायूस होते दिख रहे हैं। लोगों ने कहा है, 'आ जाओ सर।' एक और ने कहा- फिर से जन्म मुंबई में ही देना भगवान। एक और फैन ने कहा- वो फिर आएंगे। एक और ने कहा, 'महान एक्टर सतीश शाह के निधन से बेहद दुखी हूं। उनकी कॉमेडी, गर्मजोशी और एक्टिंग हमेशा हमारे दिलों में रहेगा। आपकी हंसी पीढ़ियों तक गूंजती रहेगी।'
'साराभाई वर्सेज साराभाई' में इंद्रवर्धन साराभाई का किरदार
सतीश शाह फेमस शो 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में अपने यादगार किरदार के लिए जाने जाते हैं। सतीश शाह ने 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में इंद्रवर्धन साराभाई का किरदार निभाया था। किडनी फेल होने के कारण 74 साल की उम्र में 25 अक्टूबर 2025 को निधन हो गया। 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में रत्ना पाठक शाह, रूपाली गांगुली, सुमित राघवन और राजेश कुमार के साथ सतीश शाह ने अपनी खास मौजूदगी से दर्शकों को खूब हंसाया है जो हमेशा लोगों की यादों में जिंदा रहेंगे।
सोशल मीडिया पर नजर आए इस वीडियो में सतीश शाह मुंबई से अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं। बातों-बातों में उन्होंने यहां तक कह दिया है कि अगर उन्हें स्वर्ग भेज दिया जाए तो भी वो मुंबई को नहीं भूल पाएंगे।
'आप स्वर्ग में भी भेज दे तो चार रोज बाद मुझे मेरा मुंबई ही याद आएगा'
इस वीडियो में सतीश शाह कहते दिख रहे हैं, 'मुझे आप स्वर्ग में भी भेज दें तो चार रोज बाद मुझे मेरा मुंबई ही याद आएगा कि मुझे वापस जाना है। मुझे इतना पसंद है मुंबई। स्विट्जरलैंड में भी वो पहाड़...हां लवली लवली...देखा लेकिन...मैं मुंबई के बिना नहीं रह सकता 4-5 दिन से अधिक।'
लोगों ने कहा- आ जाओ सर
इस वीडियो पर फैन्स मायूस होते दिख रहे हैं। लोगों ने कहा है, 'आ जाओ सर।' एक और ने कहा- फिर से जन्म मुंबई में ही देना भगवान। एक और फैन ने कहा- वो फिर आएंगे। एक और ने कहा, 'महान एक्टर सतीश शाह के निधन से बेहद दुखी हूं। उनकी कॉमेडी, गर्मजोशी और एक्टिंग हमेशा हमारे दिलों में रहेगा। आपकी हंसी पीढ़ियों तक गूंजती रहेगी।'
'साराभाई वर्सेज साराभाई' में इंद्रवर्धन साराभाई का किरदार
सतीश शाह फेमस शो 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में अपने यादगार किरदार के लिए जाने जाते हैं। सतीश शाह ने 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में इंद्रवर्धन साराभाई का किरदार निभाया था। किडनी फेल होने के कारण 74 साल की उम्र में 25 अक्टूबर 2025 को निधन हो गया। 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में रत्ना पाठक शाह, रूपाली गांगुली, सुमित राघवन और राजेश कुमार के साथ सतीश शाह ने अपनी खास मौजूदगी से दर्शकों को खूब हंसाया है जो हमेशा लोगों की यादों में जिंदा रहेंगे।
You may also like

FDI Limit Hike: सरकारी बैंकों को ये कैसा 'इंजेक्शन' लगाने की तैयारी, टूट जाएगी पुरानी 'दीवार'... पलट जाएगी किस्मत?

विजय गोयल की मांग, देशभर में बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए 'नो डॉग्स ऑन स्ट्रीट' नीति बने

श्रेयस अय्यर की अब कैसी है तबीयत? स्प्लीन में लगी चोट कितनी ख़तरनाक, क्या काम करता है ये अंग

प्रतिका रावल की जगह इस खिलाड़ी की टीम में एंट्री... वर्ल्ड कप से ठीक पहले हुई थी बाहर, अब टीम इंडिया को जिताने की जिम्मेदारी

AUS vs IND 1st T20I Prediction: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी




