रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में वीकेंड का वार में घरवालों सहित दर्शकों को करारा झटका लगा, जब होस्ट सलमान खान ने बताया कि इस हफ्ते डबल एविक्शन होगा। इसके बाद पिछले हफ्ते कैप्टन रहे प्रणीत मोरे को विशेष अधिकार मिला, उन्होंने बॉटम 3 में आए अभिषेक बजाज, अशनूर कौर और नीलम गिरी में से अशनूर को बचाया और अशनूर-अभिषेक एविक्ट हो गए। खैर। अब घरवालों को एक और झटका लगने वाला है। बताया जा रहा है कि मिड वीक एविक्शन होगा।
'बिग बॉस' ने एक नया ट्विस्ट घोषित किया है। सबसे ज्यादा वोट पाने वाली टीम कैप्टेंसी की दावेदार बनेगी, जबकि सबसे कम वोट पाने वाली टीम को मिड-वीक एविक्शन का सामना करना पड़ेगा। लाइव दर्शक घर में एंट्री करेंगे और टीम गौरव, टीम कुनिका और टीम शहबाज में से किसी एक को वोट देंगे। जिसको ज्यादा वोट मिलेंगे, वो कैप्टेंसी का दावेदार बनेगा। जिसे कम वोट मिलेंगे, वो घर से तुरंत बेघर हो जाएगा।
शहबाज, अशनूर और मालती डेंजर जोन में
अगर 'टीम शहबाज' को सबसे कम वोट मिलते हैं, तो शहबाज, अशनूर कौर और मालती चाहर डेंजर जोन में चले जाएंगे, और उनमें से एक आज ही घर से बाहर हो जाएगा! बिग बॉस के क्राइटेरिया आधार पर घर के सदस्य अंदर ही अंदर वोट करके तय करेंगे कि किसे घर से बाहर किया जाए।
गार्डन एरिया में बहुत बड़ा सेटअप तैयार
'पॉलिटिकल थीम कैंपेन' के कैप्टेंसी टास्क के लिए गार्डन एरिया में बहुत बड़ा सेटअप तैयार किया गया है। यहां लाइव ऑडियंस घर में एंट्री करेगी। रिपोर्ट्स बता रही है कि ये कैप्टेंसी टास्क के विनर्स का सिलेक्शन करने के लिए या फिर मिड वीक एविक्शन का ट्विस्ट है।
घर में बनेगी तीन पार्टी- गौरव, कुनिका और शहबाज
घर में तीन पार्टियां बन रही हैं। लेकिन कहानी में ट्विस्ट है। हर पार्टी का लक्ष्य आसान है। ज्यादा से ज्यादा एक्टिविटी जीतना और साबित करना कि वे घर पर राज करने के लायक हैं। संचालक अमल मलिक होंगे और वो किसी पार्टी का हिस्सा नहीं होंगे। सिर्फ सारे ड्रामे के जज होंगे। बिग बॉस तीन पार्टियों के तीन फाउंडिंग मेंबर का ऐलान करते हैं- गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद और शहबाज बदेशा। जीके, कुनिका और शहबाज के तीखे भाषणों के बाद बिग बॉस ने एक और ट्विस्ट ला दिया।
कौन किस पार्टी में होगा शामिल
बिग बॉस ने घोषणा की कि अब गार्डन एरिया में तीन पार्टी ऑफिस बन गए हैं! इनका उद्घाटन करने का सम्मान टीम के संचालक अमल मलिक को मिला। एक बार उद्घाटन हो जाने के बाद हर घरवाले को चुनना होगा कि वे किस पार्टी में शामिल होना चाहते हैं।
अहम नियम भी बनाए गए
हर पार्टी में फाउंडर मेंबर सहित 3 सदस्य होने चाहिए। अगर किसी पार्टी में 3 से ज्यादा लोग शामिल होना चाहते हैं, तो संस्थापक सदस्य तय करेगा कि कौन रहेगा और कौन जाएगा! आखिरी लाइनअप तय होने के बाद अमल तीनों पार्टियों का ऐलान करेंगे। सदन अब तीन खेमों में बंट गया है और राजनीतिक खेल आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया है।
आखिरकार घर के अंदर तीनों पार्टियां बन ही गई हैं :
गौरव की पार्टी:
मृदुल
प्रणित
कुनिका की पार्टी:
फरहाना
तान्या
शहबाज की पार्टी:
अशनूर
मालती
बिग बॉस ने अगली चुनौती तीनों पार्टी लीडर्स को दी
हर लीडर को एक व्हाइटबोर्ड दिया गया और उन्हें दो कारण लिखने थे कि उनके पार्टी मेंबर्स क्यों जीत रहे हैं। गौरव की पार्टी: केंद्रित और अनुशासित, मृदुल और प्रणित दिमाग और संतुलन से खेल रहे हैं। कुनिका की पार्टी: मजबूत, भावपूर्ण और भावुक - तान्या और फरहाना हर काम में जोश और शक्ति लाती हैं। शहबाज की पार्टी: मनोरंजक और अनप्रिडेक्टिबल - अशनूर और मालती घर की ऊर्जा बम हैं।
अमल ने किया विनर का ऐलान
अमल ने गौरव की पार्टी को वोट दिया! यानी मृदुल और प्रणीत जीत गए। दूसरे राउंड में अमल ने तीखे सवाल पूछे। प्रणीत से पूछा कि क्यों अभिषेक की जगह अशनूर को बचाया? मृदुल से पूछा- राशन टास्क में आपने 90% राशन क्यों चुना और आपको अभिषेक को अशनूर का चमचा कहना गलत क्यों लगा? कुनिका से पूछा कि क्या तान्या वफादार है? दूसरे राउंड में कुनिका की टीम जीती, यानी फरहाना और तान्या।
लाइव दर्शकों के वोट से होगा तय
इसके बाद बिग बॉस ने ऐलान किया कि कल के कार्य के परिणाम लाइव दर्शकों के वोट से तय किए जाएंगे! हर कंटेस्टेंट पर्सनली वोट मांगने के लिए मंच पर आएगा। चूंकि पहले राउंड में गौरव और दूसरे राउंड में कुनिका जीतीं तो उन्हें 15 मिनट का फायदा मिलेगा। वहीं, टीम शहबाज के पास सिर्फ 7 मिनट होंगे। बीबी ने घोषणा की कि चूंकि घर के दरवाजे खुले हैं - वे किसी के जाने के बाद ही बंद होंगे!
सबसे कम वोट पाने वाला होगा बाहर
लाइव ऑडियंस वोटिंग के बाद सबसे ज्यादा वोट पाने वाले कंटेस्टेंट कैप्टेंसी के दावेदार बन जाएंगे, लेकिन सबसे कम वोट पाने वाले प्रतियोगी को तत्काल बाहर होना पड़ेगा!
'बिग बॉस' ने एक नया ट्विस्ट घोषित किया है। सबसे ज्यादा वोट पाने वाली टीम कैप्टेंसी की दावेदार बनेगी, जबकि सबसे कम वोट पाने वाली टीम को मिड-वीक एविक्शन का सामना करना पड़ेगा। लाइव दर्शक घर में एंट्री करेंगे और टीम गौरव, टीम कुनिका और टीम शहबाज में से किसी एक को वोट देंगे। जिसको ज्यादा वोट मिलेंगे, वो कैप्टेंसी का दावेदार बनेगा। जिसे कम वोट मिलेंगे, वो घर से तुरंत बेघर हो जाएगा।
शहबाज, अशनूर और मालती डेंजर जोन में
अगर 'टीम शहबाज' को सबसे कम वोट मिलते हैं, तो शहबाज, अशनूर कौर और मालती चाहर डेंजर जोन में चले जाएंगे, और उनमें से एक आज ही घर से बाहर हो जाएगा! बिग बॉस के क्राइटेरिया आधार पर घर के सदस्य अंदर ही अंदर वोट करके तय करेंगे कि किसे घर से बाहर किया जाए।
गार्डन एरिया में बहुत बड़ा सेटअप तैयार
'पॉलिटिकल थीम कैंपेन' के कैप्टेंसी टास्क के लिए गार्डन एरिया में बहुत बड़ा सेटअप तैयार किया गया है। यहां लाइव ऑडियंस घर में एंट्री करेगी। रिपोर्ट्स बता रही है कि ये कैप्टेंसी टास्क के विनर्स का सिलेक्शन करने के लिए या फिर मिड वीक एविक्शन का ट्विस्ट है।
घर में बनेगी तीन पार्टी- गौरव, कुनिका और शहबाज
घर में तीन पार्टियां बन रही हैं। लेकिन कहानी में ट्विस्ट है। हर पार्टी का लक्ष्य आसान है। ज्यादा से ज्यादा एक्टिविटी जीतना और साबित करना कि वे घर पर राज करने के लायक हैं। संचालक अमल मलिक होंगे और वो किसी पार्टी का हिस्सा नहीं होंगे। सिर्फ सारे ड्रामे के जज होंगे। बिग बॉस तीन पार्टियों के तीन फाउंडिंग मेंबर का ऐलान करते हैं- गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद और शहबाज बदेशा। जीके, कुनिका और शहबाज के तीखे भाषणों के बाद बिग बॉस ने एक और ट्विस्ट ला दिया।
कौन किस पार्टी में होगा शामिल
बिग बॉस ने घोषणा की कि अब गार्डन एरिया में तीन पार्टी ऑफिस बन गए हैं! इनका उद्घाटन करने का सम्मान टीम के संचालक अमल मलिक को मिला। एक बार उद्घाटन हो जाने के बाद हर घरवाले को चुनना होगा कि वे किस पार्टी में शामिल होना चाहते हैं।
अहम नियम भी बनाए गए
हर पार्टी में फाउंडर मेंबर सहित 3 सदस्य होने चाहिए। अगर किसी पार्टी में 3 से ज्यादा लोग शामिल होना चाहते हैं, तो संस्थापक सदस्य तय करेगा कि कौन रहेगा और कौन जाएगा! आखिरी लाइनअप तय होने के बाद अमल तीनों पार्टियों का ऐलान करेंगे। सदन अब तीन खेमों में बंट गया है और राजनीतिक खेल आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया है।
आखिरकार घर के अंदर तीनों पार्टियां बन ही गई हैं :
गौरव की पार्टी:
मृदुल
प्रणित
कुनिका की पार्टी:
फरहाना
तान्या
शहबाज की पार्टी:
अशनूर
मालती
बिग बॉस ने अगली चुनौती तीनों पार्टी लीडर्स को दी
हर लीडर को एक व्हाइटबोर्ड दिया गया और उन्हें दो कारण लिखने थे कि उनके पार्टी मेंबर्स क्यों जीत रहे हैं। गौरव की पार्टी: केंद्रित और अनुशासित, मृदुल और प्रणित दिमाग और संतुलन से खेल रहे हैं। कुनिका की पार्टी: मजबूत, भावपूर्ण और भावुक - तान्या और फरहाना हर काम में जोश और शक्ति लाती हैं। शहबाज की पार्टी: मनोरंजक और अनप्रिडेक्टिबल - अशनूर और मालती घर की ऊर्जा बम हैं।
अमल ने किया विनर का ऐलान
अमल ने गौरव की पार्टी को वोट दिया! यानी मृदुल और प्रणीत जीत गए। दूसरे राउंड में अमल ने तीखे सवाल पूछे। प्रणीत से पूछा कि क्यों अभिषेक की जगह अशनूर को बचाया? मृदुल से पूछा- राशन टास्क में आपने 90% राशन क्यों चुना और आपको अभिषेक को अशनूर का चमचा कहना गलत क्यों लगा? कुनिका से पूछा कि क्या तान्या वफादार है? दूसरे राउंड में कुनिका की टीम जीती, यानी फरहाना और तान्या।
लाइव दर्शकों के वोट से होगा तय
इसके बाद बिग बॉस ने ऐलान किया कि कल के कार्य के परिणाम लाइव दर्शकों के वोट से तय किए जाएंगे! हर कंटेस्टेंट पर्सनली वोट मांगने के लिए मंच पर आएगा। चूंकि पहले राउंड में गौरव और दूसरे राउंड में कुनिका जीतीं तो उन्हें 15 मिनट का फायदा मिलेगा। वहीं, टीम शहबाज के पास सिर्फ 7 मिनट होंगे। बीबी ने घोषणा की कि चूंकि घर के दरवाजे खुले हैं - वे किसी के जाने के बाद ही बंद होंगे!
सबसे कम वोट पाने वाला होगा बाहर
लाइव ऑडियंस वोटिंग के बाद सबसे ज्यादा वोट पाने वाले कंटेस्टेंट कैप्टेंसी के दावेदार बन जाएंगे, लेकिन सबसे कम वोट पाने वाले प्रतियोगी को तत्काल बाहर होना पड़ेगा!
You may also like

लाल किला कार विस्फोट के घायलों से मिलीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

Bigg Boss 19 Eviction: लाइव ऑडियंस ने इस सदस्य को कम वोट देकर किया बेघर, फिनाले से 4 हफ्ते पहले दे दिया झटका

लाल किले के पास धमाका... आंतकी हमला होने पर क्या माना जाएगा एक्ट ऑफ वॉर?

भारत में साउथ अफ्रीका का टेस्ट रिकॉर्ड बेहद कमजोर, 15 साल से नहीं मिली जीत, आंकड़े देख जाएंगे चौंक

मप्रः कांग्रेस विधायक पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाने वाली डीएफओ को हटाया, चार अन्य अफसरों के तबादले




