अगली ख़बर
Newszop

शहनाज गिल का शुभमन गिल से क्या है रिश्ता? 'बिग बॉस 13' स्टार ने की क्रिकेटर की तारीफ- वो बहुत प्यारा है

Send Push
क्या शहनाज गिल और शुभमन गिल में कोई रिश्ता है? लोग अक्सर दोनों के सरनेम 'गिल' की वजह से उनके बीच कनेक्शन खोजते रहते हैं। अब खुद शहनाज ने इस पर रिएक्ट किया है और खुलासा किया है कि आखिर दोनों के बीच क्या रिश्ता है। मालूम हो कि शहनाज एक्ट्रेस, सिंगर और डांसर हैं। उन्हें रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' से शोहरत मिली थी। शुभमन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वो इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हैं। वो वनडे और टेस्ट क्रिकेट के कप्तान हैं।

शहनाज गिल ने रणवीर अल्लाहबादिया से शुभमन गिल को लेकर कहा, 'वो मेरा भाई होगा। वो शायद उधर से होगा, शायद हमारी तरफ से, अमृतसर की तरफ से। तो जब वो ट्रेंड करता है, तो मेरा ट्रेंड भी बीच में चल जाता है। ये सच है, भाई-बहन का कोई कनेक्शन तो होगा ही।'

'वो अच्छा खेल रहा है, बहुत प्यारा है'

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने खुद से पूछा और मुझे यही जवाब मिला कि हम एक ही टीम से हैं। तो हां, जरूर कोई न कोई कनेक्शन होगा। ये अच्छी बात है। वह अच्छा खेल रहा है। हां, और वह बहुत प्यारा है।'

शहनाज गिल ने 2015 में शुरू किया था करियर


1994 में जन्मीं शहनाज कौर गिल ने साल 2015 में 'शिव दी किताब' से अपने करियर की शुरुआत की थी। पर गैरी संधू के 'येह बेबी' से उन्हें पहचान मिली। ये गाना खूब वायरल हुआ था। फिर वो पंजाबी फिल्में 'सत श्री अकाल', 'इंग्लैंड', 'काला शाह काला' और 'डाका' में नजर आईं।

'बिग बॉस 19' से मिली शोहरत


इसके बाद शहनाज ने रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में पार्टिसिपेट किया और छा गईं। अपने सेंस ऑफ ह्यूमर, कॉमेडी और नटखटपन से सबका दिल जीत लिया। सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया। शोहरत मिलने के बाद शहनाज ने सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में कदम रखा। वो 'थैंक्यू फॉर कमिंग' में भी दिखी थीं, जिसे रिया कपूर और एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया था।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें