अगली ख़बर
Newszop

H1-B वीजा पर नरमी ट्रंप को पड़ी भारी, MAGA समर्थकों ने ही खोल दिया मोर्चा, अमेरिकी वित्त मंत्री ने दी 'यूज एंड थ्रो' वाली सफाई

Send Push
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप H-1B वर्कर वीजा पर दिए बयान पर घिरते नजर आ रहे हैं। ट्रंप ने अमेरिका में विदेशी प्रतिभाओं को लाने की वकालत करते हुए H-1B वीजा को जारी रखने की बात कही है। ट्रंप को इस बयान के लिए अपने अमेरिका फर्स्ट समर्थकों (MAGA बेस) की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। MAGA समर्थकों ने ट्रंप के बयान को 'विश्वासघात' की तरह कहा है। इस मुद्दे पर विवाद के बाद ट्रंप के वित्त मंत्री ने सफाई देते हुए चीजें शांत करने की कोशिश की है।

H-1B वीजा पर ट्रंप की टिप्पणी के बाद उनके कट्टर सहयोगी सोशल मीडिया पर अपना कड़ा विरोध दर्ज करा रहे हैं। फ्लोरिडा के रिपब्लिकन एंथनी सबातिनी ने एक्स पर लिखा, 'यह पागलपन है, हम मध्यावधि चुनाव बुरी तरह हारने वाले हैं। हमने पहले कभी किसी प्रशासन को अपने पहले ही साल में इतनी बुरी तरह से बर्बाद होते नहीं देखा। इसकी कोई वजह नहीं, सिर्फ दानदाताओं और विशेष हितों को खुश करने की है।'

अमेरिकियों को नहीं चाहते ट्रंपदक्षिणपंथी टिप्पणीकार माइक सेर्नोविच ने इस पर कहा कि ट्रंप ने अमेरिकी कर्मचारियों और एच-1बी पर अपनी बात से सबका दिल तोड़ दिया है। न्यूयॉर्क पोस्ट और न्यूजवीक के योगदानकर्ता केविन बास ने इससे भी आगे बढ़ते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि ट्रंप अमेरिकियों से नफरत करते हैं। इसलिए वह अमेरिकियों की नौकरियां छीनकर तीसरी दुनिया के लोगों को देना चाहते हैं।

प्रतिनिधि मार्जोरी टेलर ग्रीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति की आलोचना करते हुए एक्स पर लिखा, 'मुझे अमेरिकी लोगों पर विश्वास है। मैं आप में से एक हूं। मैं विदेशी कामगारों को लाने के सख्त खिलाफ हूं। मैं अमेरिका फर्स्ट और सिर्फ अमेरिका के लिए हूं। इसके अलावा अमेरिका में 6,00,000 चीनी छात्रों का स्वागत करने के सुझाव पर भी MAGA समर्थकों ने ट्रंप की तीखी आलोचना की है।

वित्त मंत्री की सफाईअमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई एच-1बी वीजा नीति अमेरिकी कामगारों को प्रशिक्षित करने के लिए कुशल विदेशी विशेषज्ञों को अस्थायी रूप से लाने की है ना कि स्थायी तौर पर उनकी जगह लेना है। बेसेंट ने बताया कि यह 'ज्ञान ट्रांसफर' रणनीति है। यानी अमेरिकी कामगारों को प्रशिक्षित करें और वापस जाएं।

बेसेंट ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई एच-1बी वीजा नीति में कुशल विदेशी श्रमिकों को अमेरिका लाकर अमेरिकियों को उच्च-कुशल नौकरियों के लिए प्रशिक्षित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि नए दृष्टिकोण का उद्देश्य दशकों के आउटसोर्सिंग के बाद अमेरिकी विनिर्माण क्षेत्र का फिर से पुनर्निर्माण करना है।

ट्रंप ने क्या कहा हैअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मंगलवार को फॉक्स न्यूज के साक्षात्कार में H-1B वीजा और इमिग्रेशन पर सवाल किया गया था। ट्रंप ने कहा कि हम बाहरी लोगों के लिए दरवाजा बंद नहीं कर सकते हैं। निश्चित रूप से दुनिया से प्रतिभाशाली लोगों को लाना होगा। पत्रकार ने जब कहा कि अमेरिका में काफी प्रतिभाशाली लोग हैं तो ट्रंप ने जवाब दिया कि हमारे पास कुछ खास प्रतिभाएं नहीं हैं। ऐसे में अमेरिका को कुछ क्षेत्रों में विदेशी प्रतिभाओं को लाने की जरूरत है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें