अगली ख़बर
Newszop

पैर छूने जा रही थीं कप्तान हरमनप्रीत कौर, फिर जो जय शाह ने किया, उसके लिए आप भी करेंगे सलाम!

Send Push
नई दिल्ली: इस वक्त पूरे भारत में जश्न का माहौल है। हर कोई ढोल-नगाड़े बजाकर सेलिब्रेट कर रहा है। खास बात यह कि पुरुष टीम नहीं बल्कि भारत की महिला क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने पर लोग इस तरह से जश्न मना रहे हैं। यह दर्शाता है कि भारत सही दिशा में विकास कर रहा है। भारत ने नवी मुंबई में साउथ अफ्रीका को हराकर महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीता।

खचाखच भरे डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारतीय टीम ने इतिहास रचा। इस ट्रॉफी का टीम इंडिया लंबे समय से इंतजार कर रही थी। हालांकि, वर्ल्ड कप जीतने के बाद जब भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ट्रॉफी कलैक्ट करने जा रही थीं तो एक ऐसी चीज हुई, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

जय शाह के पैर छूना चाहती थीं हरमनप्रीत कौर
आईसीसी चैयरमेन जय शाह ट्रॉफी लेकर स्टेज पर खड़े थे। ऐसे में हरमनप्रीत कौर आती हैं उनसे हाथ मिलाती हैं। इसके बाद वह जय शाह के पैर छूना चाह रही थीं। लेकिन, जय शाह ने उन्हें पैर छूने से रोका। इसके बाद खुद उनके आगे झुककर उनका सम्मान किया। जय शाह ने सिर्फ हरमनप्रीत कौर का ही सम्मान नहीं किया बल्कि उन्होंने दिखाया कि हमारी देश की बेटियां भी किसी से कम नहीं हैं। जय शाह हरमनप्रीत कौर को ट्रॉफी थमाने के बाद तुरंत स्टेज से उतर गए। इसके बाद भारतीय टीम ने जमकर सेलिब्रेट किया। इस पूरी घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।


बीसीसीआई ने अनाउंस की भारतीय टीम के लिए प्राइज मनी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय महिला टीम के लिए 51 करोड़ की प्राइज मनी की घोषणा की है। इस बात की घोषणा बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने खुद की है। 2000 के बाद से पहली बार महिला वर्ल्ड कप को नया चैंपियन मिला है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें