नई दिल्ली: महिला विश्व कप 2025 में पाकिस्तान का सफर समाप्त हो गया है। अभी तक पाकिस्तान ने 6 मुकाबले खेले हैं और टीम को एक भी जीत नहीं मिली है। हालांकि उसके दो मुकाबले बारिश बारिश में धूल गए थे। इसकी वजह से टीम को दो पॉइंट मिल गए। 8 टीमों में पाकिस्तान सबसे नीचे है। उसका सिर्फ एक ही मुकाबला बाकी है। पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश की टीम का भी टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो चुका है।
तीन टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकीं
तीन टीमें महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में पहुंच चुकी हैं। सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम चार में जगह पक्की की थी। इसके बाद साउफ अफ्रीका और इंग्लैंड ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली। अपने पहले मैच में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हराने के बाद साउथ अफ्रीका ने दमदार वापसी की। अगले 5 मैचों में टीम ने सभी में जीत हासिल की। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी अजेय है।
भारत के साथ न्यूजीलैंड और श्रीलंका रेस में
विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में सिर्फ एक स्लॉट खाली है। वहीं भारत के साथ श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीम रेस में है। 5 मैचों में भारत के 4 पॉइंट हैं। न्यूजीलैंड के 5 मैचों में 4 तो श्रीलंका के 6 मैचों में चार पॉइंट हैं। भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से होना है। भारत अपने दोनों मैचों में जीत हासिल करता है तो आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।
अगर भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से हार मिलती है तो राह मुश्किल हो जाएगी। इस स्थिति में टीम को बांग्लादेश के खिलाफ अपना अंतिम मैच जीतना होगा। इसके साथ ही उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड अपने आखिरी मैच में इंग्लैंड से हार जाए।
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के लिए समीकरण
न्यूजीलैंड अपने दोनों मैचों को जीत लेता है तो सेमीफाइनल में सीधे एंट्री मार लेगा। वहीं उसे भारत से हार मिलती है तो इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला जीतना ही पड़ेगा। इसके साथ ही उम्मीद करना पड़ेगा कि भारत बांग्लादेश से हार जाए।
श्रीलंका एक ही स्थिति में सेमीफाइनल में जा सकता है। भारतीय टीम को अपने दोनों मैच हारने होंगे। वहीं न्यूजीलैंड इंग्लैंड से हार जाए। फिर पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराकर श्रीलंका अगले राउंड में जा सकता है।
तीन टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकीं
तीन टीमें महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में पहुंच चुकी हैं। सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम चार में जगह पक्की की थी। इसके बाद साउफ अफ्रीका और इंग्लैंड ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली। अपने पहले मैच में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हराने के बाद साउथ अफ्रीका ने दमदार वापसी की। अगले 5 मैचों में टीम ने सभी में जीत हासिल की। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी अजेय है।
भारत के साथ न्यूजीलैंड और श्रीलंका रेस में
विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में सिर्फ एक स्लॉट खाली है। वहीं भारत के साथ श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीम रेस में है। 5 मैचों में भारत के 4 पॉइंट हैं। न्यूजीलैंड के 5 मैचों में 4 तो श्रीलंका के 6 मैचों में चार पॉइंट हैं। भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से होना है। भारत अपने दोनों मैचों में जीत हासिल करता है तो आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।
अगर भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से हार मिलती है तो राह मुश्किल हो जाएगी। इस स्थिति में टीम को बांग्लादेश के खिलाफ अपना अंतिम मैच जीतना होगा। इसके साथ ही उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड अपने आखिरी मैच में इंग्लैंड से हार जाए।
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के लिए समीकरण
न्यूजीलैंड अपने दोनों मैचों को जीत लेता है तो सेमीफाइनल में सीधे एंट्री मार लेगा। वहीं उसे भारत से हार मिलती है तो इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला जीतना ही पड़ेगा। इसके साथ ही उम्मीद करना पड़ेगा कि भारत बांग्लादेश से हार जाए।
श्रीलंका एक ही स्थिति में सेमीफाइनल में जा सकता है। भारतीय टीम को अपने दोनों मैच हारने होंगे। वहीं न्यूजीलैंड इंग्लैंड से हार जाए। फिर पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराकर श्रीलंका अगले राउंड में जा सकता है।
You may also like
प्रभास की 'स्पिरिट' में फिर लगा अड़ंगा! संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म के लिए करना पड़ सकता है लंबा इंतजार
जब स्वामी विवेकानंद ने ईडन गार्डन में झटके थे 7 विकेट,` क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी थे स्वामी
तालिबान से युद्ध में सऊदी की चुप्पी से पाकिस्तान में बवाल, अवाम ने डिफेंस समझौते को बताया फर्जी, शहबाज घर में फंसे
सीएम के होम टाउन में सबसे ज्यादा घोड़े, भैसों के मामले में मुरैना आगे... एमपी में कुल गधों की संख्या जानकर चौंक जाएंगे
'संजय दत्त को था हथियारों का क्रेज़' उज्जवल निकम ने मुंबई धमाकों और क़साब के बारे में क्या-क्या बताया?