Next Story
Newszop

कल से बंद हो जाएंगे ये 15 बैंक! आपके पैसों का क्या होगा?

Send Push

One State One RRB: अगर आपका भी बैंक अकाउंट किसी गांव के बैंक में है तो यह खबर आपके काम की है. क्योंकि 1 मई से देश में कई ग्रामीण बैंक बंद हो रहे हैं. बता दें, केंद्र सरकार की एक राज्य, एक ग्रामीण बैंक नीति के तहत इन बैंकों को दूसरे बैंकों में विलय हो जाएगा.

इसके कारण देश में ग्रामीण बैंकों की संख्या 43 से घटकर 28 रह जाएगी. सरकार के इस फैसले को लेने के पीछे का कारण यह है कि बैंकिंग सेवाओं में मजबूती मिले और वो अधिक प्रभावी बने.

कल से बंद हो जाएंगे ये 15 बैंक

बता दें, सरकार के इस फैसले का असर आपको 11 राज्यों में देखने को मिलेगा. जिसमें आंध्र प्रदेश, यूपी, पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक और मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और राजस्थान शामिल है. इन राज्यों में जितने भी ग्रामीण बैंक हैं उनका विलय करके उस राज्य में एक ग्रामीण बैंक बनाया जाएगा.

क्या कुछ बदलेगा

इस फैसले के बाद से ग्राहकों को पहले से और भी बेहतर सुविधाएं मिलेगी. इससे डिजिटल और कस्टमर सर्विस इंफ्रास्ट्रक्चर भी काफी मजबूत होगा और बैंक ब्रांच की संख्या में भी कमी नहीं आएगी. अगर आपका भी अकाउंट इन बैंक में है तो आपको फर्क नहीं पड़ेगा सिर्फ और सिर्फ बैंक का नाम बदलेगा. अकाउंट, लोन और अन्य तरह की सेवाएं पहले की तरह की जारी रखी जाएगी. वहीं इस बदलाव के बाद बैंक अपने कस्टमर को मैसेज के जरिए बताएगा कि नया अकाउंट नंबर क्या है. इसके अलावा उनका नया चेक बुक और पासबुक भी मिलेगा.

बैंकों की लिस्ट

चैतन्य गोदावरी ग्रामीण बैंक, आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक, सप्तगिरी ग्रामीण बैंक आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक- आंध्र प्रदेश में है. उत्तर प्रदेश में बड़ौदा यूपी बैंक आर्यावर्त बैंक, प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक. पश्चिम बंगाल में बंगिया ग्रामीण विकास बैंक,पश्चिम बंगाल ग्रामीण बैंक, उत्तर बंगाल RRB है. बिहार में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक है. गुजरात में बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक, सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक है. जम्मू-कश्मीर में जे एंड के ग्रामीण बैंक, इलाकाई रूरल बैंक है. इसके साथ ही कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान भी इसमें शामिल है.

Loving Newspoint? Download the app now