News India Live,Digital Desk: ज़रा सोचिए, IPL 2025 का मैच चल रहा हो और राजस्थान रॉयल्स का महज़ 14 साल का बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी क्रीज़ पर हो! और फिर वो ऐसी विस्फोटक बल्लेबाज़ी करे कि देखने वाले दंग रह जाएं! कुछ ऐसी ही कल्पना वायरल हो रही है, जिसमें सोमवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ वैभव ने सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़कर जैसे इतिहास ही रच दिया हो।
इस काल्पनिक नज़ारे में, वैभव के तूफानी अंदाज़ के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने 210 रनों का विशाल लक्ष्य 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया और 8 विकेट से एक शानदार जीत दर्ज की।
चौकों-छक्कों की बरसात, बने सबसे युवा शतकवीर!
अगर वैभव ऐसी पारी खेलते हैं, तो यकीनन उसमें चौकों और छक्कों की बरसात होगी। सोचिए, 11 गगनचुंबी छक्के और 7 करारे चौके! इस तरह की पारी उन्हें IPL इतिहास का दूसरा सबसे तेज़ शतक लगाने वाला खिलाड़ी बना सकती है। और सबसे बड़ी बात, महज़ 14 साल और 32 दिन की उम्र में ये कारनामा उन्हें IPL में शतक लगाने वाला सबसे युवा बल्लेबाज़ बना देगा!
इस तरह की अविश्वसनीय बल्लेबाज़ी से वैभव सूर्यवंशी एक ही मैच में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
The post first appeared on .
You may also like
UP मे 11 किमी के नए हाईवे को मिली हरी झंडी, 96 गांवों की किस्मत बदलेगा ये हाईवे 〥
डंपर ट्रक व बोलेरो में आमने-सामने की हुई टक्कर, दो की मौत,पांच अन्य गंभीर घायल
राजस्थान के इस जिले में BJP नेता के करोड़ों की इमारत हुई जमीदोज, 8 बीघा सरकारी जमीन पर चल रहा था अवैध स्कूल
Bank Holidays in May 2025: 12 Days of Closure Announced Across India, Starting with Labour Day
HIT: The Third Case और Retro की रिलीज़ पर चर्चा