इस साल की सुपरहिट फिल्म'सय्यारा'से रातों-रात स्टार बनीं खूबसूरत एक्ट्रेस अनीत पड्डा ने हाल ही में अपना23वां जन्मदिन मनाया। जन्मदिन तो अनीत का था,लेकिन सोशल मीडिया पर लाइमलाइट लूट ले गए उनके डायरेक्टर मोहित सूरी और को-स्टार अहान पांडे! दोनों ने इतने प्यारे अंदाज़ में अनीत को बधाई दी कि फैंस का दिल ही जीत लिया।डायरेक्टर मोहित सूरी ने कहा, "मेरी स्टार!"अनीत को लॉन्च करने वाले डायरेक्टर मोहित सूरी ने अपनी'हीरोइन'के लिए एक नहीं,बल्कि दो-दो खास पोस्ट शेयर किए। पहले उन्होंने अनीत के साथ एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो,मेरी स्टार! हम सबके लिए रास्ता रोशन करने के लिए शुक्रिया... हमेशा-हमेशा के लिए प्यार।"इसके बाद मोहित ने पार्टी के अंदर का एक वीडियो भी शेयर किया,जिसमें अनीत अपने दोस्तों के साथ केक काट रही हैं और अहान पांडे उनके लिए बर्थडे सॉन्ग गाते दिख रहे हैं। इस वीडियो का कैप्शन बड़ा ही मज़ेदार था। मोहित ने लिखा, "क्या बात है! वन शॉट सीन... वन टेक ओके!!! हम आखिरकार इसमें अच्छे हो रहे हैं।"अहान पांडे ने भी लुटाया प्यारवहीं,अनीत के को-स्टार और जिनके साथ उनका नाम भी जोड़ा जाता है,अहान पांडे ने भी इस दिन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अहान ने जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले ही अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अनीत के साथ एक पुरानी तस्वीर और वीडियो शेयर किया था। यह यादगार लम्हा कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के दौरान का था,जिसे शेयर करके अहान ने एडवांस में ही बर्थडे सेलिब्रेशन शुरू कर दिया था। 'सय्यारा'ने बनाया था स्टारआपको बता दें,अनीत पड्डा और अहान पांडे की जोड़ी इस साल की सुपरहिट म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म'सय्यारा'से रातों-रात मशहूर हो गई थी। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।लेकिन अनीत यहीं रुकने वाली नहीं हैं! वे जल्द ही फातिमा सना शेख के साथ फिल्म 'न्याय'में नज़र आएंगी
View this post on InstagramA post shared by Mohit Suri (@mohitsuri)
You may also like
विधानसभा उपचुनाव 2025 : भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, चार राज्यों की सीटों पर नामों का ऐलान
महाराष्ट्र : सपा नेता फहद आजमी पर मारपीट का आरोप, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
18 से 21 अक्टूबर तक ग्रीन पटाखे फोड़ सकेंगे लोग, Supreme Court ने दिया ये बड़ा फैसला
मोक्षतीर्थ मणिकर्णिकाघाट पर नमामि गंगे ने चलाया स्वच्छता अभियान,जर्मनी के पर्यटक भी हुए शामिल
खेल प्रतियोगिता द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली कनक कुमारी को किया सम्मानित