Next Story
Newszop

The passion to go viral is costly to life: सेल्फी लेने में भारत बना दुनिया का सबसे खतरनाक देश

Send Push

आजकल हम कहीं भी घूमने जाएं,किसी दोस्त से मिलें या कोई खास पल हो,फ़ोन निकालकर एक सेल्फी लेना तो बनता ही है। यह हमारी ज़िंदगी का एक आम हिस्सा बन गया है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक अच्छी तस्वीर लेने का यह शौक कितना जानलेवा साबित हो सकता है?हाल ही में हुई एक स्टडी ने एक ऐसी सच्चाई सामने रखी है,जो चौंकाने वाली भी है और दुखद भी। सेल्फी लेते हुए होने वाली मौतों के मामले में भारत दुनिया में पहले नंबर पर आ गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस खतरनाक लिस्ट में हमने अमेरिका और रूस जैसे देशों को भी पीछे छोड़ दिया है।आखिर क्यों हो रहा है ऐसा?वजह है'वायरल'होने का कीड़ाइस खतरनाक ट्रेंड के पीछे सबसे बड़ी वजह है सोशल मीडिया पर'वायरल'होने का जुनून। आजकल के युवाओं में चंद लाइक्स,कमेंट्स और फॉलोअर्स पाने के लिए कुछ भी कर गुज़रने की होड़ मची हुई है। इसी होड़ में वो अपनी सुरक्षा को ताक पर रख देते हैं।लोग'एक परफेक्ट और सबसे अलग शॉट'लेने के चक्कर में ऐसी-ऐसी जगहों पर पहुँच जाते हैं,जहाँ एक छोटी-सी चूक भी मौत का कारण बन सकती है। ऊँची इमारतों के किनारों पर,पहाड़ की खतरनाक चोटियों पर,तेज़ी से आती हुई ट्रेन के सामने या फिर समुद्र की ऊंची लहरों के बीच खड़े होकर सेल्फी लेना अब एक आम बात हो गई है। लोग यह भूल जाते हैं कि जिस तस्वीर को वो अपनी प्रोफाइल पर लगाने के लिए खींच रहे हैं,हो सकता है वो उनकी ज़िंदगी की आखिरी तस्वीर बन जाए।यह सोचने वाली बात है कि सोशल मीडिया पर मिलने वाली झूठी वाहवाही क्या हमारी असली ज़िंदगी से ज़्यादा कीमती है?अगली बार जब आप किसी खतरनाक जगह पर एक'अनोखी'सेल्फी लेने की सोचें,तो एक पल के लिए ज़रूर रुकिएगा। क्योंकि आपकी ज़िंदगी किसी भी तस्वीर से कहीं ज़्यादा कीमती है।
Loving Newspoint? Download the app now