नई दिल्ली। हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले में प्रदेश सरकार ने कार्रवाई करते हुए डीजीपी शत्रुजीत कपूर को लंबी छुट्टी पर भेज दिया है। उनकी जगह वरिष्ठ आईपीएस ओपी सिंह को प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारनिया का भी तबादला कर दिया गया था। वाई पूरन कुमार ने अपने सुसाइड नोट में डीजीपी शत्रुजीत कपूर, आईपीएस नरेन्द्र बिजारनिया समेत 14 अधिकारियों पर जातीय भेदभाव और प्रताड़ना का आरोप लगाया था। इस मामले में आरोपी अधिकारियों पर पहले ही एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
आईपीएस ओपी सिंह (फाइल फोटो)हरियाणा के नए कार्यवाहक डीजीपी ओम प्रकाश सिंह 1992 बैच के आईपीएस हैं और फिलहाल वो पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर कार्यरत हैं। आईपीएस ओपी सिंह बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जीजा (बहन के पति) हैं। उधर, वाई. पूरन कुमार के आत्महत्या के सात दिन बाद भी उनके शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। पीड़ित परिजनों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी वो पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे। मृतक की पत्नी आईएएस अमनीत पी कुमार की मुख्य मांग डीजीपी को हटाने की थी।
उधर, चंडीगढ़ पुलिस ने आईएएस अमनीत कुमार को नोटिस भेजकर उनके पति का लैपटॉप मांगा है ताकि CFSL लैब भेजकर जांच की जा सके कि पूरन कुमार ने सुसाइड से पहले किन किन लोगों को और किस समय सुसाइड नोट मेल किया था। उधर, हरियाणा सरकार और प्रशासनिक अमला लगातार अमनीत कुमार को पति के शव का अंतिम संस्कार कराने की अनुमति देने के लिए मनाने का प्रयास कर रहा है ताकि उनका अंतिम संस्कार किया जा सके। बता दें कि 2001 बैच के हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार ने सात अक्टूबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने घर के बेसमेंट में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।
The post Action Taken In IPS Y. Puran Kumar Suicide Case : आईपीएस वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले में कार्रवाई, हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर छुट्टी पर भेजे गए, ओपी सिंह को प्रभार appeared first on News Room Post.
You may also like
बिहार चुनाव : भाजपा की पहली लिस्ट में 9 महिला उम्मीदवार, जानें किसको मिली जगह, किसका पत्ता कटा
अवैध रुप से पटाखा बेचने वाले पांच आराेपित गिरफ्तार
अनंत गोयनका वित्त वर्ष 2025-26 के लिए फिक्की के अध्यक्ष निर्वाचित
Market Closing Bell: मार्केट में लगातार दूसरे दिन दर्ज की गई गिरावट, सेंसेक्स 297 अंक लुढ़का, जानें क्या रही वजह?
बिहार में चुनाव आयोग के इस दावे पर उठ रहे हैं सवाल