पटना। बिहार विधानसभा की 121 सीटों के लिए नामांकन शुरू हो चुका है, लेकिन अब तक सत्तारूढ़ एनडीए में सीटों के बंटवारे पर समझौता नहीं हो सका। अब बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा है कि शनिवार शाम तक एनडीए में सीट बंटवारे का फैसला हो जाएगा। उन्होंने शुक्रवार रात दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से कहा कि सीट बंटवारे पर एनडीए में सहमति बन गई है। कुछ छुटपुट बातें तय होनी हैं। सूत्रों के मुताबिक दिलीप जायसवाल की मौजूदगी में दिल्ली में बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। जिसमें बिहार में पहले दौर की सीटों के लिए प्रत्याशियों का नाम तय किया जाएगा।
सूत्रों ने शुक्रवार को बताया था कि एनडीए में सीट बंटवारे के तय फॉर्मूले के मुताबिक नीतीश कुमार की जेडीयू 103 सीट पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, बीजेपी को 102 सीट दी जाएंगी। चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) को 23, जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) को 8 और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम को 7 सीट मिलेंगी। एनडीए में सीट बंटवारा चिराग पासवान और जीतन राम मांझी के अड़े रहने के कारण नहीं हो सका था। चिराग पासवान जहां पहले 45 सीट मांग रहे थे। वहीं, जीतन राम मांझी ने कहा था कि उनको 15 सीट चाहिए, ताकि 8-9 सीट जीतने पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा राष्ट्रीय पार्टी बन सके। इस मुद्दे पर चिराग पासवान ने शुक्रवार को बीजेपी के नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की थी।
एनडीए की तरह ही विपक्ष के महागठबंधन में भी अभी सीटों के बंटवारे का एलान नहीं हो सका है। महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी पहले ही सार्वजनिक तौर पर 60 सीट की मांग कर चुके हैं। वहीं, कांग्रेस भी पिछली बार से ज्यादा सीट मांग रही है। खबर ये भी है कि तेजस्वी यादव ने आरजेडी के प्रत्याशी भी फाइनल करने शुरू कर दिए हैं। ऐसे में विपक्ष के खेमे में भी टकराव हो सकता है। कुल मिलाकर बिहार में सीट बंटवारे की सियासत गर्माई हुई है। सबकी नजर इस पर है कि एनडीए और महागठबंधन में सीट बंटवारे के बारे में आगे क्या नतीजा सामने आता है।
The post NDA Seat Sharing For Bihar Assembly Election: बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने एनडीए में सीट बंटवारा तय होने का किया दावा, जानिए विपक्ष के महागठबंधन में क्यों फंसा है पेच? appeared first on News Room Post.
You may also like
रेलवे की सख्त कार्रवाई : 31 यात्री पकड़े गए बिना टिकट यात्रा करते हुए
राष्ट्रपति मुर्मु पहुंचीं गुजरात के जामनगर एयरफोर्स स्टेशन
मप्र के सागर में बेकाबू डंपर की टक्कर से संघ के विभाग कार्यवाह और उनकी पत्नी की मौत
मुझे नहीं लगता मैं इसे कभी भूल पाऊंगा...वेस्टइंडीज पर दबदबा बनाने के बावजूद खुश क्यों नहीं हैं गौतम गंभीर?
रन आउट खेल का हिस्सा , मेरा लक्ष्य क्रीज पर लंबा समय बिताना होता है: यशस्वी जायसवाल