नई दिल्ली। राहुल गांधी की ओर से लगाए जा रहे वोट चोरी के आरोपों पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मुख्य चुनाव आयुक्त ने तमाम आरोपों को खारिज करने के साथ ही राहुल गांधी के आरोपों पर सख्त तेवर दिखाए। ज्ञानेश कुमार ने मीडिया के सवाल पर साफ कहा कि चुनाव आयोग पर आरोपों के बारे में सात दिन में हलफनामा देना होगा या देश से माफी मांगनी होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इसके अलावा तीसरा रास्ता नहीं है। चुनाव आयोग के इस तेवर से संकेत मिल रहे हैं कि राहुल गांधी ने दो में से एक काम न किया, तो संवैधानिक संस्था की ओर से कोई सख्त कदम उठाया जा सकता है।
#WATCH | Delhi: On Rahul Gandhi's allegations against ECI, Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar says, "...An affidavit will have to be given or an apology will have to be made to the country. There is no third option. If the affidavit is not received within 7 days, it means… pic.twitter.com/AJVbxEdPja
— ANI (@ANI) August 17, 2025
मुख्य चुनाव आयुक्त ने इससे पहले आरोप लगाया कि चुनाव आयोग के कंधे पर बंदूक रखकर विपक्ष सियासत करने की कोशिश कर रहा है। ज्ञानेश कुमार ने साफ कहा कि आरोपों के सामने चुनाव आयोग चट्टान की तरह खड़ा है। उन्होंने वोट चोरी जैसे शब्दों को गलत बताया और संविधान का अपमान भी कहा। मुख्य चुनाव आयुक्त ने वोटरों पर लांछन लगाने के बारे में कहा कि इस बारे में कहे जाने पर भी कोई सबूत अब तक नहीं दिया गया है। ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बीते दिनों बिना मंजूरी लिए कई वोटरों के फोटो जारी किए गए। उन्होंने मशीन रीडेबल वोटर लिस्ट देने की राहुल गांधी की मांग पर कहा कि इससे निजता का हनन होने की आशंका है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग के लिए न तो कोई पक्ष है और न ही कोई विपक्ष।
उन्होंने कहा कि सही वक्त पर गलती हटाने का आवेदन न किया जाए और वोट चोरी जैसे गलत शब्दों का इस्तेमाल कर जनता को गुमराह किया जाए, तो ये गलत है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि कुछ लोगों ने ऐसे बेबुनियाद आरोप लगाए। उनसे सबूत मांगा, तो जवाब नहीं दिया। ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बेबुनियाद आरोपों से चुनाव आयोग डरने वाला नहीं है। बिहार की तरह पश्चिम बंगाल और देशभर में एसआईआर कराने के बारे में सवाल पूछे जाने पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि तीनों चुनाव आयुक्त मिलकर इसकी समयसीमा तय करेंगे। दरअसल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि वो किसी भी वोटर का नाम काटने नहीं देंगी और ऐसा हुआ, तो जमकर विरोध जताएंगी।
The post Election Commission Strict On Rahul Gandhi: ‘सात दिन में हलफनामा दें या देश से माफी मांगें…तीसरा रास्ता नहीं’, राहुल गांधी पर चुनाव आयोग के तेवर सख्त appeared first on News Room Post.
You may also like
घर की खुदाई में निकली 400 किलो वजनी रहस्यमयी तिजोरीˈ जब खोली गई तो देखने उमड़ा पूरा गांव. जब खुला तो हर कोई रह गया दंग
'वो 24 कैरेट गोल्ड हैं, कोहिनूर डायमंड हैं..', बुमराह के वर्कलोड पर उठे सबालों पर आकाश चोपड़ा ने किया स्टार पेसर को सपोर्ट
सबसे अच्छा व्यायाम घर पर गर्दन वसा तेजी से कम करने के लिए
15 दिन लगातार खा लिया कड़ी पत्ता तो शरीर मेंˈ जो होगा उसे देखकर खुद को भी नहीं होगा यकीन
70 की उम्र 0 बीमारी! ये 2 बॉलीवुड स्टार्स फिटˈ रहने के लिए रोज़ पीते हैं अपना यूरिन राज जानकर उड़ जाएंगे होश