नई दिल्ली। सोना और चांदी कब सस्ता होगा ये किसी को नहीं पता। सोने और चांदी की कीमत इतने ऊपर गई है कि आम लोगों के दायरे से दोनों कीमती धातुएं बाहर हैं। हालांकि, धनतेरस पर देशभर में लोगों ने सोना और चांदी खरीदा, लेकिन इसके लिए उनको पिछले साल के मुकाबले ज्यादा कीमत चुकानी पड़ी। पिछले साल यानी 2024 में 29 अक्टूबर को धनतेरस था। उस तारीख को 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 81400 रुपए थी। जबकि, शनिवार को 24 कैरेट सोने का 10 ग्राम 129584 रुपए हो गया।
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की वेबसाइट के मुताबिक 22 कैरेट सोने का 10 ग्राम 118699 रुपए में सर्राफा बाजार में बेचा जा रहा है। जबकि, 18 कैरेट सोने के 10 ग्राम की सर्राफा बाजार में कीमत 97188 रुपए है। 14 कैरेट सोने का भाव 75807 रुपए प्रति 10 ग्राम है। रविवार को नया भाव तय नहीं किया जाता। ऐसे में शनिवार के उपरोक्त रेट पर ही रविवार को भी सर्राफा बाजार में सोने के अलग-अलग कैरेट का भाव है। आईबीजेए के मुताबिक शनिवार को चांदी की कीमत और ऊपर गई और ये 169230 रुपए प्रति किलो के भाव में बिकने लगी। आज भी सर्राफा बाजार में चांदी की यही कीमत चल रही है।
डॉलर इंडेक्स में बदलाव, रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग, हमास और इजरायल के बीच नए सिरे से तनाव, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ और चीन से छिड़ा व्यापार युद्ध सोने और चांदी की कीमतों में आई उछाल की बड़ी वजहे हैं। इसके अलावा यूरोप और अमेरिका में मंदी की आशंका से भी निवेशक सोने और चांदी में पैसा लगा रहे हैं। चीन और भारत समेत कई देशों के सेंट्रल बैंकों ने बीते दिनों बड़ी तादाद में सोना खरीदा है। इसका असर भी सोने की कीमत पर पड़ा है। वहीं, दिवाली का त्योहार और शादी के आगामी सीजन के कारण भी सोने और चांदी के भाव लगातार ऊपर बने हुए हैं। यहां तक कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के वायदा कारोबार में भी अगले साल मार्च तक सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट नहीं दिख रही।
The post Gold And Silver Price Today: सर्राफा बाजार में आज सोना-चांदी का कितना है भाव?, जानिए खरीदने पर कितना पैसा खर्च करना होगा appeared first on News Room Post.
You may also like
भारी बारिश का अलर्ट! इन राज्यों में तूफान और बाढ़ का खतरा, जानिए पूरा मौसम अपडेट
बंगाल: पश्चिमी मिदनापुर में प्रसाद खाने से 150 से अधिक लोग बीमार
कप्तान बनते ही लगा कलंक, विराट कोहली जैसा घटिया रिकॉर्ड नाम करा गए शुभमन गिल
हिमांगी मलिक की कामयाबी: इस बीटेक ब्रांच ने माइक्रोसॉफ्ट में दिलाई इंटर्नशिप!
दर्जी हमेशा सुई टोपी में और कैंची पैरों में रखता` था बेटे ने वजह पूछी तो मिला शानदार जवाब