अगली ख़बर
Newszop

India Clean Sweeps West Indies : भारत ने वेस्टइंडीज का किया क्लीन स्वीप, 2-0 से जीती टेस्ट सीरीज, कोच गौतम गंभीर को जन्मदिन का तोहफा

Send Push

नई दिल्ली। भारत ने वेस्टइंडीज को दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में सात विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ भारत ने 2-0 से क्लीन स्वीप करते हुए सीरीज भी जीत ली है। शुभगन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया की यह पहली टेस्ट सीरीज जीत है। वेस्टइंडीज ने भारत को 121 रन का लक्ष्य दिया था जिसे टीम इंडिया ने आसानी से बना लिया। इससे पहले अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से करारी शिकस्त दी थी। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने टेस्ट सीरीज जीतकर भारत के हेड कोच गौतम गंभीर को आज उनके जन्मदिन पर तोहफा दिया है। रवींद्र जडेजा को उनके बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

भारत की ओर से दूसरी पारी में रन चेज करते हुए केएल राहुल ने नाबाद अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 108 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए। साई सुदर्शन ने 39 रन बनाए। राहुल और सुदर्शन के बीच 79 रनों की पार्टनरशिप हुई। शुभमन गिल ने बहुत ही धुंआधार पारी खेली मगर वो सिर्फ 13 रन पर ही आउट हो गए। इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम की तरफ से जॉन कैंपबेल ने 115 और शाई होप ने 103 रनों की शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को पारी की हार से बचाया और भारत को दूसरी पारी खेलने के लिए लक्ष्य दिया।

गेंदबाजों की बात करें तो कुलदीप यादव भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर कुल 8 विकेट अपने नाम किए। वहीं रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने 4-4 विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट हासिल किए। टेस्ट क्रिकेट में भारत पर वेस्टइंडीज की आखिरी जीत 2002 में हुई थी। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में हालांकि अभी भी नंबर-3 पर ही कायम है मगर उसके 12 अंक और बढ़ गए हैं।

 

The post India Clean Sweeps West Indies : भारत ने वेस्टइंडीज का किया क्लीन स्वीप, 2-0 से जीती टेस्ट सीरीज, कोच गौतम गंभीर को जन्मदिन का तोहफा appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें