नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सेना के द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है ताकि आतंकियों की धर पकड़ की जा सके। इस बीच उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया है। डूडू-बसंतगढ़ इलाके में यह गोलीबारी हो रही है। सेना ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है। संभावना जताई जा रही है कि ये आतंकी उसी समूह का हिस्सा हैं जिन्होंने हाल ही में बॉर्डर पार कर हिरानगर सेक्टर से भारत में घुसपैठ की थी।
मुठभेड़ वाले डूडू-बसंतगढ़ इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भेजा गया है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है ताकि कहीं से भी आतंकी बच कर भागने ना पाएं। वहीं सुरक्षाबलों के द्वारा सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है। इससे पहले कल जम्मू कश्मीर में दो अलग-अलग मुठभेड़ हुई थीं, इसमें दो आतंकियों को मार गिराया गया था। बारामूला में बुधवार को कुछ आतंकी एलओसी पार कर भारत में घुसपैठ की कोशिश करते कर रहे थे। भारतीय सेना ने त्वरित एक्शन लेते हुए फायरिंग की। सेना की कार्रवाई में 2 घुसपैठिए आतंकी मारे गए थे। इन आतंकियों के पास से बड़ी तादाद में हथियार, गोला-बारूद और लंबे समय तक लड़ने के लिए जरूरी चीजें बरामद हुई थीं।
इसके बाद कल शाम के समय जम्मू कश्मीर के कुलगाम में स्थित तंगमर्ग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद से पूरा देश गुस्से में है। हर तरफ से एक सुर में आतंकियों के खात्मे की आवाज उठ रही है। पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दो टूक शब्दों में कहा है कि पहलगाम हमले में शामिल कोई भी आतंकी बच नहीं पाएगा।
The post appeared first on .
You may also like
पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, जानें आपके शहर में क्या है दाम
मिडिल क्लास के लिए खुशखबरी! आवासन मंडल दे रहा है क्लब हाउस और स्वीमिंग पूल वाले सस्ते फ्लैट्स, जाने योजना की पूरी डिटेल
जैन धर्म में संथारा प्रथा: मृत्यु को महोत्सव के रूप में मनाने की अनोखी परंपरा
CSK vs SRH Dream11 Prediction, IPL 2025: रविंद्र जडेजा या हेनरिक क्लासेन, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
शाही ज़िन्दगी जीते हैं इस राशि के लोग. हारी हुई बाज़ी जीत कर बनते हैं बाज़ीगर ♩