अगली ख़बर
Newszop

Ceasefire Agreement Effective In Gaza : गाजा में युद्धविराम समझौता लागू, वापस लौटने लगे इजरायली सैनिक, बंधकों की जल्द रिहाई की उम्मीद

Send Push

नई दिल्ली। इजरायल और हमास आतंकियों के बीच युद्धविराम समझौता आज से लागू हो गया है। इजरायल डिफेंस फोर्स ने बताया है कि दोपहर 12:00 बजे से युद्धविराम समझौता लागू हुआ। हमारे सैनिक अब सहमति वाले स्थानों की ओर लौटने लगे हैं। आईडीएफ सैनिकों ने युद्धविराम समझौते और बंधकों की वापसी की तैयारी के लिए अद्यतन तैनाती रेखाओं पर अपनी तैनाती शुरू कर दी है। दक्षिणी कमान में आईडीएफ सैनिक इस क्षेत्र में तैनात हैं और किसी भी तात्कालिक खतरे को दूर करने का काम जारी रखेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 20 सूत्रीय शांति प्रस्ताव रखा था जिस पर इजरायल और हमास मान गए और युद्धविराम समझौता हो गया।

अब बंधकों की जल्द रिहाई की उम्मीद की जा रही है। युद्धविराम समझौते के तहत इजरायल ने अपना सैन्य अभियान रोक दिया है जबकि हमास इजरायली बंधकों को रिहा करेगा। हालांकि इजरायल को भी फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करना होगा। आईडीएफ ने ऐसे समय पर युद्धविराम लागू होने की घोषणा की है जब फिलिस्तीनियों ने आज सुबह ही गाजा के उत्तरी क्षेत्र में भारी बमबारी का दावा किया था। हालांकि इजरायली सेना का कहना है कि युद्धविराम के सभी समझौते का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। फिलहाल अब वैश्विक समुदाय की नजर इस बात पर है कि युद्धविराम समझौते से शांति का रास्ता निकलेगा या यह सिर्फ अस्थाई है।

बता दें कि इससे पहले भी इजरायली सेना और हमास आतंकियों के बीच युद्धविराम को लेकर समझौता हुआ था मगर वो चल नहीं पाया था। बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास के इजरायल पर बड़ा हमला किया था जिसमें वहां भारी जनहानि हुई थी। इसके बाद से इजरायल ने हमास के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उसके कई टॉप लीडर्स का खात्मा कर दिया है। अब युद्धविराम होने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि अगले सप्ताह से बंधकों की रिहाई शुरू हो जाएगी।

The post Ceasefire Agreement Effective In Gaza : गाजा में युद्धविराम समझौता लागू, वापस लौटने लगे इजरायली सैनिक, बंधकों की जल्द रिहाई की उम्मीद appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें