महराजगंज:: आज नौतनवा ब्लॉक के गजरहा चौराहे पर विधायक ऋषि त्रिपाठी ने फैमिली हेल्थ केयर सेंटर का औपचारिक उद्घाटन किया। उन्होंने फीता काटकर इस केंद्र का शुभारंभ किया और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण सुधार लाएगा।
उद्घाटन समारोह के बाद, विधायक त्रिपाठी ने सैकड़ों ग्रामीणों से संवाद किया। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी और सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में आ रही समस्याओं को खुलकर साझा किया।
ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए, विधायक ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए और आश्वासन दिया कि आम जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, चंद्र प्रकाश मिश्रा, प्रदीप पांडे सहित कई गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, चिकित्सा कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
You may also like
'ऑपरेशन सिंदूर' पर बहस: '22 अप्रैल से 17 जून के बीच पीएम मोदी और ट्रंप के बीच कोई बातचीत नहीं हुई'
मंच तैयार था, माइक ऑन था… लेकिन इस हिंदू सिंगर ने मुस्लिम कलाकार के साथ गाने से कर दिया इनकार
भाई वीरेन्द्र के एससी-एसटी समाज के व्यक्ति को धमकी देने पर कार्रवाई करे राजद : तेज प्रताप यादव
बिहार में मानसून हुआ सक्रिय, पटना सहित कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी
रायपुर : शतरंज की बिसात पर बेटियों का परचम , मुख्यमंत्री साय ने दी ऐतिहासिक उपलब्धि पर दी शुभकामनाएँ