इंटरनेट डेस्क। बिहार विधानसभाच चुनावों के लिए पीएम मोदी लगातार चुनाव प्रचार कर रहे है। ऐसे में पीएम मोदी ने आज चुनावी सभा में कहा कि चुनाव में मेरे बहुत सारे बेटे-बेटियां हैं, जो पहली बार वोट डालने वाले हैं, मैंने जब जीवन में पहली बार वोट डाला था तो मेरे मन में इच्छा थी कि मेरा वोट फेल नहीं जाना चाहिए। मेरी लिए ये खुशी की बात रही कि मैं सफल हो गया। अब मैं आपसे भी कहता हूं कि आप जो अपना पहला वोट डालेंगे न, वो सरकार बनाने वाला वोट होना चाहिए।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सहरसा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा है कि उनका संकल्प है कि बिहार के युवाओं को बिहार में ही काम मिले। अगर जनता उनके गठबंधन को जनादेश देती है तो वो इस संकल्प को पूरा करेंगे। पीएम मोदी ने कहा, ‘बिहार का युवा बिहार में काम करे, बिहार का नाम करे ये हमारा संकल्प है।
पीएम मोदी ने कहा कि राजद की समर्थनवाली केंद्र सरकार ने कोसी पर पुल नहीं बनने दिया। पीएम मोदी ने कहा, ‘2014 में आपने मुझे दिल्ली में बैठकर देश की सेवा करने का मौका दिया। पीएम ने कहा कि राजद कांग्रेस की बदले की राजनीति के कारण वर्षों तक बिहार के लोगों को भुगतना पड़ा। एक समय था जब कोसी-दरभंगा के बहुत बड़े हिस्से के लोगों को 300 किलोमीटर का सफर करके इस पार से उस पार जाना पड़ता था।
pc- aaj tak
You may also like

8वां वेतन आयोग: 18 महीने में रिपोर्ट, 3 सदस्य और क्या...? सरकार के नए नोटिफिकेशन से जानें सबकुछ

'बैंक क्रेडिट ग्रोथ' डिपॉजिट ग्रोथ से निकली आगे, फेस्टिव डिमांड और जीएसटी रेट कट का दिखा असर

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इंडिया ए टीम में मौका मिलते ही खेल डाली धाकड़ पारी, पाकिस्तान की अब खैर नहीं

महाराष्ट्र चुनाव आयोग का ऐलान, नगर निकायों के लिए 2 दिसंबर को वोटिंग और 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे

आतंकवाद के मसले पर भारत और इजराइल एकसाथ, जयशंकर और गिदोन सार की बैठक से टेंशन में होगा पाकिस्तान!





