इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की रात 8 बजे देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र किया और पाकिस्तान के खिलाफ सटीक सैन्य कार्रवाई के लिए देश के सुरक्षा बलों की तारीफ की। मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत बुद्ध की भूमि है, जो दुनिया को शांति का पाठ पढ़ाता रहा है लेकिन किसी भी आतंकी कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देना जानते हैं। प्रधानमंत्री ने पड़ोसी देश पाकिस्तान को दो टूक लहजे में चेतावनी दी कि अहर उसने आतंकियों को पालना-पोषणा बंद नहीं किया तो वह उसी पर भारी पड़ने वाला है।
आगे क्या बोले
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम ने कहा, पाकिस्तानी फौज, पाकिस्तान की सरकार जिस तरह आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे हैं वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा। पीएम मोदी ने आतंकवाद और पीओके पर ही बात करने के भारत के दृढ संकल्प को जाहिर करते हुए उस अमेरिका को भी साफ संदेश देने की कोशिश की है, जिसके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कह रहे हैं कि उनकी वजह से भारत-पाक के बीत सीजफायर हो सका है।
पीएम ने की तारीफ
मोदी ने कहा भारत की पराक्रमी सेनाओं को, सशस्त्र बलों को, हमारी खुफिया एजेंसियों को, हमारे वैज्ञानिकों को, हर भारतवासी की तरफ से सैल्यूट करता हूं। हमारे वीर सैनिकों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया। मैं उनकी वीरता को, उनके साहस को, उनके पराक्रम को आज समर्पित करता हूं- हमारे देश की हर माता को, देश की हर बहन को, और देश की हर बेटी को, ये पराक्रम समर्पित करता हूं। मैं फिर दोहरा रहा हूं, हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है।
pc- hindustan
You may also like
CBSE 12th Result 2025 Declared: सीबीएसई ने जारी किया 12वीं बोर्ड का रिजल्ट, जानिए कैसे चेक करें
पाकिस्तान की टिकटॉक गर्ल सजल का वीडियो वायरल, कहा-फर्जी
Rajasthan News Live: सीबीएसई 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, अजमेर टॉप-10 में शामिल, 90.40% छात्र हुए पास
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस का बदला हुआ शेड्यूल, डालें एक नजर
“विराट, रोहित 2027 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे…”, सुनील गावस्कर का चौंकाने वाला बयान