Next Story
Newszop

Monsoon Session: राहुल गांधी ने कहा मोदी में साहस हैं तो सदन में कहें कि ट्रंप मध्यस्थता के मामले में झूठ बोल रहे हैं

Send Push

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दो दिनों से बहस जारी है। सरकार खुद को बचाने की कोेशिश में हैं तो वहीं विपक्ष खुद को साबित करने की कोशिश में लगा है। इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीपर अपनी छवि बचाने के लिए सेना के इस्तेमाल का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री में इंदिरा गांधी का 50 प्रतिशत भी साहस है तो उन्हें सदन में यह बोलना चाहिए कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मध्यस्थता संबंधी दावा असत्य है।

image

राहुल का पीएम मोदी पर हमला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस सांसद ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को यह समझना चाहिए कि देशहित और सैन्यबल उनकी छवि और राजनीति से ऊपर हैं। जानकारी के अनुसार राहुल गांधी ने कहा कि यदि सरकार ने चीन और पाकिस्तान के गठजोड़ को लेकर उनकी चेतावनी पर अमल किया होता तो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पांच विमानों का नुकसान नहीं होता। कांग्रेस नेता ने कहा कि नुकसान के लिए भारतीय वायुसेना जिम्मेदार नहीं है, बल्कि राजनीतिक नेतृत्व जिम्मेदार है, जिसने पायलटों के हाथ बांध दिए थे।

image

ट्रंप को लेकर कही ये बात
मीडिया रिपोटर्स की माने तो चर्चा में भाग लेते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति ने 29 बार कहा है कि उन्होंने युद्धविराम कराया है। अगर ट्रंप गलत हैं तो प्रधानमंत्री यहां सदन में कहें कि ट्रंप असत्य बोल रहे हैं। अगर प्रधानमंत्री में इंदिरा गांधी की तरह साहस है तो वह यहां पर कह दें कि ट्रंप ने असत्य बोला है। कांग्रेस नेता ने कहा, अगर प्रधानमंत्री में इंदिरा गांधी का 50 प्रतिशत भी साहस है तो ट्रंप के बयान को खारिज कर दें।

pc- times now,BBC, businessinsider.com

Loving Newspoint? Download the app now