Next Story
Newszop

viral video: महिला के शव के साथ वार्ड बॉय ने की ये शर्मनाक हरकत, उपर से बेडशीट हटा करने लगा उसके साथ.....अब वीडियो हो रहा....

Send Push

इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के शामली में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई हैं, इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के होश उड़े पड़े है। यहां जिला संयुक्त अस्पताल में एक मृत महिला के शव से वार्ड बॉय ने ऐसा काम कर दिया की हर कोई उसे बददुआ दे रहा है। इसके साथ ही उसका वीडियो भी वारयल हो गया है। बताया जा रहा हैं वार्ड बॉय ने मृतक महिला के कानों से सोने के झुमके चुरा लिए। यह पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

वायरल हो रहा वीडियो
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया हैं। जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला बाबरी क्षेत्र के हिरनवाड़ा गांव का है। यहां सचिन कुमार की 26 वर्षीय पत्नी श्वेता की शनिवार को सड़क हादसे में मौत हो गई थी, शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया था। जब बाबरी थाना की महिला पुलिसकर्मियों ने पोस्टमार्टम से पहले शव की जांच शुरू की, तो उन्होंने देखा कि महिला के कानों के झुमके गायब हैं। पहले तो परिजनों ने पुलिस पर ही आभूषण चोरी करने का आरोप लगाया था।

सीसीटीवी फुटेज में हुआ खुलासा
इस मामले की जांच के दौरान वार्ड बॉय विजय ने पुलिस को एक झुमका सौंपा और कहा कि उसे वह फर्श पर मिला था। वॉर्ड बॉय की बातों पर संदेह होने के बाद मृतका के परिजनों और पुलिस ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से सीसीटीवी फुटेज के जांच की मांग की। फुटेज की जांच की गई तो साफ दिखा कि वार्ड बॉय विजय ने महिला के शव से झुमके निकाले हैं।

pc- www.msn.com

Loving Newspoint? Download the app now