इंटरनेट डेस्क। अब तक आपने भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध की बात सुनी होगी, लेकिन अब पाकिस्तान का युद्ध अफगानिस्तान के साथ भी शुरू हो गया है। पाकिस्तान की सीमा भारी गोलीबारी से गूंज रही है। बुधवार सुबह से दोनों देशों के बीच स्पिन बोलदक सेक्टर में भीषण झड़प हो रही हैं।
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुहाजिद ने 12 अफगान नागरिकों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने एक बयान जारी करते हुए पाकिस्तान के हमलों में 100 से ज्यादा अफगान नागरिकों के घायल होने की भी बात कही है। अफगान तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बयान जारी कर बताया कि आज सुबह पाकिस्तान की ओर से अफगान क्षेत्र पर बिना उकसावे के तोपखाने और हथियारों से हमला किया गया।
वहीं तालिबान ने वीडियो जारी करते हुए पाकिस्तान के कई टैंकों पर कब्जा करने का दावा किया है। अफगान बलों ने जवाबी ऑपरेशन में कई पाकिस्तानी ठिकानों पर कब्जा कर लिया है और दर्जनों पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराने का दावा किया है।
pc- abp news
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने इकोलॉजी और इकोनॉमी के बीच संतुलन बनाए रखा है : सीएम भूपेंद्र पटेल
एसआईआर को लेकर भाजपा का तृणमूल पर आरोप, कहा– अवैध वोटरों को मतदाता सूची में नहीं रहना चाहिए
एमजीसीयू में स्तन कैंसर को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
पूर्व विधायक प्रकाशवीर को छह माह की सजा बरकरार, सात दिनों में आत्मसमर्पण का आदेश
अभिषेक शर्मा और स्मृति मंधाना को आईसीसी ने सितंबर महीने के श्रेष्ठ खिलाड़ी के सम्मान से नवाजा