इंटरनेट डेस्क। पहलगाम आतंकी हमले के आतंकियों के खात्मे के लिए सेना ने श्रीनगर में ऑपरेशन महादेव चलाया था। इसी कड़ी में बुधवार को पुंछ के अंतर्गत कसलीयां में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। सेना ने इस कार्रवाई को ऑपरेशन शिवशक्ति नाम दिया।
अभियान को लेकर सेना की व्हाइट नाइट कोर ने अपने आधिकारिक एक्स एकाउंट पर लिखा, भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पार कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया। त्वरित कार्रवाई और सटीक गोलाबारी ने उनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया।
आतंकियों से तीन हथियार बरामद किए गए हैं। हमारी खुफिया इकाइयों और जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली सूचनाओं के कारण यह अभियान सफल रहा। सतर्क जवानों ने मंगलवार देर रात देगवार सेक्टर के मालदीवलन इलाके में घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों की गतिविधि देखी, जिसके बाद फायरिंग शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि फायरिंग के दौरान दो आतंकियों को गोली लगी।
pc- dainiksaveratimes.com
You may also like
Monsoon Session: शाह पर खरगे का पलटवार, राज्यसभा में उपस्थित ना होकर पीएम मोदी ने सदन का अपमान किया
रात को ले जा रहाˈ था भगाकर जब हो गई सुबह तो प्रेमिका का चेहरा देखकर पांव तले खिसक गई ज़मीन
मर्दों को नपुंसक और मौतˈ दे रहा है ये तेल खाना बनाते वक्त ना करें इसका इस्तेमाल
क्या आर्थिक संकट में है महायुति सरकार? महाराष्ट्र में 'लाडली बहन योजना' ने बंद करा दी चार स्कीम, जानें सबकुछ
पश्चिमी उत्तर प्रदेश: आसमान में ड्रोन, ज़मीन पर ख़ौफ़