इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के साथ एक बड़ा हादसा टल गया। उनको लेकर लौट रहा प्लेन एक बड़े हादसे का शिकार होते होते बचा। दरअसल सीएम को ले जा रहा चार्टर जहाज गलती से फलोदी में गलत हवाई पट्टी पर उतर गया।
यह घटना गुरुवार, 31 जुलाई को उस समय पेश आई, जब फाल्कन 2000 नाम का यह जहाज दिल्ली से फलोदी के लिए उड़ा था। इस विमान को फलोदी एयर फोर्स स्टेशन पर उतरना था, लेकिन पायलटों ने गलती से विमान शहर की सिविल हवाई पट्टी पर उतार दिया।
इस गलती का एहसास होते ही पायलटों ने फौरन प्लेन को फलोदी के भारतीय वायु सेना स्टेशन पर लैंड किया। अब इस घटना की तहकीकात डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने शुरू कर दी है और पायलटों को जांच पूरी होने तक उड़ान से हटा दिया गया है। बताया जा रहा हैं कि सीएम 31 जुलाई को दोपहर 3 बजे दिल्ली से फलोदी के लिए रवाना हुए थे। जहाज ने पहले सिविल हवाई पट्टी पर लैंडिंग की, जो तय नहीं थी। पायलटों ने फौरन अपनी गलती सुधारी और जहाज को उड़ाकर करीब 5 किलोमीटर दूर फलोदी एयर फोर्स स्टेशन पर उतारा।
pc- patrika
You may also like
Video: मलाई मक्खन की मेज पर रेंगता दिखा चूहा, व्लॉगर ने चखा उसका स्वाद, शेयर किया वीडियो
लादेन को ओबामा ने एबटाबाद में ढूंढ़ लिया....पर ट्रंप को नहीं मालूम कि रूस से यूरेनियम खरीद रहा अमेरिका?
कुदरत की चेतावनी
शिवसेना-यूबीटी ने किया राहुल गांधी का बचाव, सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर उठाए सवाल
6 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से