इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हैं और इस विक्षोभ के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली हुई है। कई जिलों में पिछले दो तीन दिन से बारिश के साथ आंधी का प्रकोप भी देखने को मिल रहा है। इस बदलते मौसम के कारण ही तापमान में भी गिरावट देखने को मिली हैं। पिछले 48 घंटो में बारिश के कारण तापमान में 2 से 10 डिग्री सेंटीग्रेट तक बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। तापमान में गिरावट से राजस्थान का मौसम खुशनुमा हो गया है. वहीं, आज की बात करे तो आज भी राजस्थान के कुछ इलाकों में बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाएं चल रही है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग की रिपोटर्स की माने तो आज एक पश्चिमी विक्षोभ परिसंचरण तंत्र के रूप में मध्य पाकिस्तान व आसपास के लगने वाले पंजाब, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है। आज एक बार फिर बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, तेज अंधड़ के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि, वज्रपात और एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
कैसा रहा तापमान
मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार रविवार को राज्य के चूरू जिले में ओला वृष्टि तथा राज्य में मेघगर्जन व हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई, सर्वाधिक बारिश जोधपुर के शेरगढ़ में 63 मिमी. दर्ज की गई। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान चितौड़गढ़ में 39.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान चितौड़गढ़ में 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
pc- inkhabar
You may also like
हिमाचल में अवैध पाकिस्तानियों को संरक्षण, कांग्रेस सरकार क्यों दे रही ढील : अनुराग ठाकुर
हाई कोर्ट में रूफटॉप रेस्टोरेंट्स के मालिकों की याचिका, आज हो सकती है सुनवाई
इतिहास के पन्नों में 06 मईः मुंबई का 26/11…आतंकी कसाब की कहानी खत्म, अब मास्टर माइंड तहव्वुर राणा पर नजर
लोकलेखा समिति का पुनर्गठन, केसी वेणुगोपाल बने अध्यक्ष
ऊंट ने मालिक का सिर जबड़े में फंसाकर तरबूज की तरह तोड़ दिया, 10 सेकंड में ही मौत… खौफनाक था मंजर… 〥