इंटरनेट डेस्क। जयपुर के बगरू थाना क्षेत्र में आज एक बड़ी घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के साथ ही हर किसी के होश उड़े पड़े है। यहां श्रम विभाग में तैनात आरएएस अधिकारी शंकर लाल बैरवा को आज सुबह गोलियों से भून दिया गया। उसके बाद आरोपी ने फुलेरा थाने पर जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। आरोपी अजय कटारिया आरएसी का जवान बताया जा रहा है।
क्या हुआ था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आरएएस अधिकारी शंकर लाल बैरवा वाटिका इंफोसिटी में अपने परिवार के साथ रहते थे, आरोपी अजय कटारयिा सुबह उनके घर पहुंचा, उसके बाद इनके बीच आपसी बहस हुई और उसने एसएलआर राइफल निकाल उन्हें दौड़ाकर गोलियों से भून दिया। जिसके बाद आरएएस अधकिारी की मौके पर ही मौत हो गई।
सगाई तोड़ने से था नाराज
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बताया जा रहा है कि आरोपी अजय कटारिया मृतक अधिकारी शंकर लाल के साले का दोस्त है। उसकी सगाई शंकर लाल बैरवा की बुआ की लड़की से की गई थी। इसके बाद अजय ने सगाई रखने से मना कर दिया था। इसके बाद सगाई तोड़ दी, फिर आरोपी रश्मि से सगाई करने का दबाव बनाने लगा। आरोपी कई दिनों से लड़की से रिश्ते के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन बात नहीं बनी, जानकारी सामने आई है कि इसी वजह से नाराज होकर आरोपी अजय कटारिया ने देर रात मंगेतर रही रश्मि को फोन पर धमकी दी, और कहा कि सुबह तक देखना क्या होगा।
pc-asianetnews.com
You may also like
OICL Assistant Recruitment 2025: 500 पदों के लिए आवेदन शुरू, जान लें अप्लाई करने का तरीका
अमेरिकी टैरिफ का भारत पर प्रभाव केवल जीडीपी का 0.19 प्रतिशत रहने का अनुमान : पीएचडीसीसीआई
भाजपा सांसद समिक भट्टाचार्य ने कहा, 'सुवेंदु अधिकारी के साथ बड़ी अनहोनी हो सकती थी'
हुमा कुरैशी ने भूटान में पूरा किया 'टाइगर नेस्ट ट्रेक', बताया जीवन बदलने वाला अनुभव
Government Jobs: पशु चिकित्सा अधिकारी के 1100 पदों की भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया