इंटरनेट डेस्क। हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र का आज 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। धर्मेंद्र ने हिंदी सिनेमा में कई दशक बिताए और उन्हें दुनिया का सबसे हैंडसम हंक भी कहा जाता रहा है। धर्मेंद्रने इन दशकों में खूब दौलत शोहरत कमाई है। चलिए धर्मेंद्र की नेटवर्थ जानते हैं।
एक्टिंग के अलावा था ये काम
मीडिया रिपोटर्स की माने तो एक्टिंग के साथ साथ धर्मेंद्र का बिजनेस भी रहा है, वह रेस्टोरेंट चेन गरम धर्म ढाबे के मालिक हैं, साल 2022 में उन्होंने करनाल हाईवे पर हीमैन नाम से एक और रेस्टोरेंट खोला था।
नेटवर्थ कितनी हैं
जीक्यू इंडिया के मुताबिक, धर्मेंद्र की नेटवर्थ 335 करोड़ रुपये हैं, उनके पास 100 एकड़ में बना लोनावाला फार्महाउस भी है, जहां धर्मेंद्र बिल्कुल देसी लाइफ जीते हैं, वह पशुपालन भी करते हैं तो गार्डनिंग भी करते दिखते हैं। बताया जाता है कि धर्मेंद्र के पास 17 करोड़ की महाराष्ट्र में भी प्रॉपर्टी है। रिपोर्ट बताती है कि धर्मेंद्र ने एग्रीकल्चर और नॉन एग्रीकल्चर जमीन में भी 88 लाख और 52 लाख का निवेश किया हुआ है। बात करें धर्मेंद्र की गाड़ियों के कलेक्शन की तो उनके पास एक कीमती विंटेज फिएट कार है, इसके अलावा उनके पास 85.74 लाख रुपये की रेंज रोवर इवोक और 98.11 लाख रुपये की मर्सिडीज बेंज एसएल500 जैसी महंगी गाड़ियां भी हैं।
pc- parbhat khabr,abp news,tv9
You may also like

बिहार ने दूसरे चरण में भी रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग से रचा इतिहास, इन 7 जिलों में 70% से अधिक मतदान

दिल्ली विस्फोट: मुस्लिम संगठनों ने जताई चिंता, निष्पक्ष जांच की मांग की, सुरक्षा चूक की ओर किया इशारा

नोएडा में 11 किलो नशे की खेप के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार, पहले भी कई बार जा चुके हैं जेल

शहनाज गिल की नई पंजाबी फिल्म 'इक कुड़ी' से बढ़ी चर्चा

धर्मेंद्र की हालत नाजुक, ब्रीच कैंडी अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर अभिनेता




