इंटरनेट डेस्क। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो नेटफ्लिक्स पर आ रहा है, लेकिन अब चर्चा यह हैं कि कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई हैै। जिसके बाद कपिल के इस कॉमेडी शो को लेकर बड़ी खबर सामने आई है और वो ये कि कीकू शारदा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ से ब्रेक लेने वाले हैं, वह अगले कुछ दिनों तक कपिल शर्मा के शो में दिखाई नहीं देंगे।
दरअसल, कीकू शारदा नए रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में हिस्सा लेने जा रहे हैं, इस शो की शूटिंग बुधवार से शुरू होने जा रही है, ‘राइज एंड फॉल’ से जुड़े एक सोर्स ने आईएएनएस को बताया कि कीकू शारदा इस शो में नजर आने वाले हैं, इसलिए वह कुछ दिनों के लिए ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में दिखाई नहीं देंगे।
‘राइज एंड फॉल’ एक नया रियलिटी शो है और यह अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगा, बताया जा रहा है कि यह शो नेटफ्लिक्स के कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को कड़ी टक्कर देगा, इसे ‘शार्क टैंक’ फेम मशहूर बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर होस्ट करने वाले हैं।
pc- in.mashable.com
You may also like
हंसराज कॉलेज ने एनआईआरएफ रैंकिंग में हासिल किया देशभर में तीसरा स्थान
टूटेगा Shikhar Dhawan का महारिकॉर्ड, Abhishek Sharma टी20 एशिया कप में इतने छक्के जड़कर रच सकते हैं इतिहास
John Bolton: 'पीएम मोदी के साथ ट्रंप का रिश्ता अब पूरी तरह खत्म'; पूर्व NSA बोल्टन का बड़ा दावा
Ross Taylor: T-20 वर्ल्ड कप के लिए रॉस टेलर ने संन्यास से की वापसी, न्यूजीलैंड नहीं इस देश के खेलते आएंगे नजर
Role of Teachers : शिक्षक दिवस पर एक बड़ा सवाल ,जब गूगल पर सब कुछ है, तो अब गुरु का काम क्या है?