इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून की भारी बारिश का दौर जारी है। राजधानी जयपुर में भी लगातार बारिश देखने को मिल रही है। वहीं प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं, इसके चलते कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात भी बने हुए हैं। कई स्थानों पर भारी से लेकर अति भारी बारिश हुई जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। इस बीच अजमेर शहर में रात भर लगातार बारिश ने निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी। सोमवार को भीलवाड़ा, जोधपुर, जयपुर, अजमेर, टोंक, हनुमानगढ़, नागौर समेत कई जिलों में 1 से 4 इंच तक बरसात हुई।
आज इन जिलों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के जिलों भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, बूंदी, दौसा, जयपुर, अलवर और भीलवाड़ा सहित आस पास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
21 जिलों में येलो अलर्ट जारी
पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी पांच-छह दिन तक मध्यम से तेज और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार, 2 सितंबर को 5 जिलों में ऑरेंज और 21 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी राजस्थान के जिलों भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, बूंदी, दौसा, जयपुर, अलवर और भीलवाड़ा सहित आस पास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। आगामी 24 घंटे में बंगाल की खाड़ी में एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके असर से दक्षिणी भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में चार से सात सितंबर के दौरान पुनः बढ़ोतरी हो सकती है।
pc- jagran
You may also like
करोड़ों` के मालिक ये 5 बॉलीवुड स्टार्स फिर भी किराए के घर में रहने के लिए मजबूर एक तो झुग्गी में काट रहा है जीवन
उमर ख़ालिद और शरजील इमाम सहित अन्य अभियुक्तों की ज़मानत याचिका ख़ारिज
Job News: सुप्रीम कोर्ट की इस भर्ती के लिए आप केवल 15 सितंबर तक ही कर सकते हैं आवेदन
प्रधानमंत्री की माँ को अपशब्द कहे जाने पर बोले सम्राट चौधरी, हम उनके दर्द को महसूस कर सकते
Rashifal 3 September 2025: आज का दिन आपके लिए रहेगा मिला जुला, बिजनेस में मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य में आएगा उतार चढ़ाव, जाने राशिफल