इंटरनेट डेस्क। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर निशाना साधा और एक बड़ा आरोप लगाया है। खबरों की माने तो अलवर जिले में स्थित सरिस्का में फिर से मार्बल खानें शुरू करने की सरकार तैयारी में हैं। खबरों के अनुसार, इसके लिए सरकार में सरिस्का के क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट (सीटीएच) एरिया को बढ़ाने/घटाने पर चर्चा हो रही है।
अगर इस फैसले पर हरी झंडी मिलती है तो तो सीटीएच फ्री एरिया में मार्बल की खदान वापस खुलने की पूरी-पूरी संभावना हो जाएगी। इससे फिर से डंपर दोडऩे लेगेंगे। इस बदलाव को दो तरीकों से देखा जा रहा है। ऐसा होने से यहां पर बाघों का खतरा हो सकता है। वहीं कांग्रेस ने इस संबंध में माफिया को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो टीकाराम जूली ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि माइंस माफियाओं को फायदा पहुँचाने के लिए भाजपा सरकार सरिस्का में बाघों का आशियाना उजाड़ा रही है। हमें मिलकर लड़ना होगा, आइए एकजुट होकर सरिस्का को बचाएं।
pc- etv bharat
You may also like
इन सब्जियों में घुसे होते हैं खतरनाक कीड़ें, जाने इन्हें खाने का सही तरीकाˏ
रीवा में दो दिवसीय 'रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव' 26-27 जुलाई को, मुख्यमंत्री शनिवार को करेंगे शुभारंभ
मप्र में पीडीएस में चावल की जगह गेहूं की मात्रा बढ़ाई, अब 75 : 25 के अनुपात में होगा वितरण
बकाया बिजली बिल भुगतान नहीं करने वाले दतिया के 10 उपभोक्ताओं के शस्त्र लायसेंस निलंबित
इंदौरः डिजिटल प्लेटफॉर्म से नागरिकों को मिलेगी अधिक सुविधा