इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर हो रही चर्चा में शशि थरूर और मनीष तिवारी जैसे नेताओं को हिस्सा लेने की इजाजत ना दिए जाने पर तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस के बड़े नेताओं को तकलीफ हो रही है कि इन नेताओं ने भारत का पक्ष दुनिया के सामने रखा।

क्या बोले पीएम मोदी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए भेजे गए डेलिगेशन को बधाई भी दी। संसद में अपना वक्तव्य खत्म करने से ठीक पहले पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कुछ नेताओं को सदन में बोलने पर भी पाबंदी लगा दी है। पीएम मोदी ने कहा, “मुझे इस बात का दुख है। हैरानी भी है। जो खुद को कांग्रेस का बड़ा नेता समझते हैं, उनके पेट में दर्द हो रहा है कि भारत का पक्ष दुनिया के सामने क्यों रखा।

बोलने पर पाबंदी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी में आगे कहा, शायद कुछ नेताओं को सदन में बोलने पर भी पाबंदी लगा दी गई। इस मानसिकता से बाहर निकलने की जरूरत है। पीएम की इस टिप्पणी के दौरान शशि थरूर मुस्कुराते हुए नजर आएं। गौरतलब है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर और मनीष तिवारी का दोनों ही भारत सरकार द्वारा विदेश भेजे गए डेलिगेशन का हिस्सा थे। थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद पर भारत का रुख रखने के लिए अमेरिका और चार अन्य देशों में गए सात बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक का नेतृत्व किया था।
pc- abp news, moneycontrol.com, thefederal.com
You may also like
ट्रंप के टैरिफ़ के बाद क्या भारत और अमेरिका के रिश्ते और तल्ख़ होंगे?
नालंदा जिले में उर्वरक कि कालाबाजारी रोकथाम के लिए जिला कृषि टास्क फोर्स का गठन
बाबा रामदेव पैनोरमा से बाबा रामदेव मंदिर तक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की पदयात्रा
केबिनेट मंत्री कुमावत ने ऊर्जा मंत्री नागर से मुलाकात कर पांच नए जीएसएस खोलने का सौंपा प्रस्ताव
क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र एवं विज्ञान उद्यान के संचालन समय में हुआ परिवर्तन